Farming-model-for-all-farmers

कभी घाटा न कराने वाला खेती का तरीका। Farming Model for All Farmers

मित्रों आज हम एक ऐसे खेती के तरीके (Farming Model) को लेकर आए हैं जिसे कोई भी किसान आसानी से कर सकता है चाहें किसान छोटा हो या बड़ा!

इस खेती के तरीके से आप कभी घाटा नहीं पाएंगे और सबसे बड़ी बात यह है कि इस फार्मिंग मॉडल को विदेशों में कई लोग कर रहे हैं और उन्हें बहुत लाभ भी हो रहा है और अब तो अपने देश में भी इस खेती के तरीके को कई किसानों ने अपनाया है और वो लाभ भी पा रहे हैं.

इस Farming Model की खास बात यह है कि इसमें खेती का खर्च कम हो जाता है और लाभ अधिक होता है जिससे किसानों की आय दोगुना नहीं बल्कि कई गुना बढ़ जाती है; तो आइए जानते हैं इस फार्मिंग मॉडल को!

Farming Model

स्टेप 01

सबसे पहले स्टेप में आपको अपनी खेती को तीन बराबर भागों में बांट लेना है चाहें आपका खेत 2 एकड़ हो या 20 एकड़!

स्टेप 02

अब अगले कदम में आपको अपनी खेती के एक तिहाई (1/3) हिस्से पर बागवानी लगानी चाहिए जिसमें आप विभिन्न प्रकार के फलों के वृक्षों को लगा सकते हैं जिसमें आप आम, आंवला, आदि फलों को लगा सकते हैं.

इसके साथ ही 2 से 3 नीम के वृक्षों को भी लगाना चाहिए जिससे आप आर्गेनिक/नैचुरल कीटनाशक भी तैयार कर सकें जो आपकी खेती में लाभदायक साबित हो सके और आपके खेती में होने वाले अतिरिक्त खर्च को भी बचा सकें.

आप अपने बाग में जड़ वाली/ कंद वाली फसलों को भी लगा सकते हैं जिससे आप अतिरिक्त आमदनी कर पाएंगे.

स्टेप 03

अब अगले एक तिहाई हिस्से पर आपको पशुपालन करना चाहिए जिससे आपके घर का खर्च और जरूरत का हिस्सा निकल पाएगा.

पशुपालन से आप हर माह आमदनी पा सकते हैं जिसमें आप गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी आदि का पालन कर सकते हैं.

इन पशुओं के साथ साथ आप कुछ जमीन पर तालाब बनवाकर मछली पालन भी कर सकते हैं जिसमें आप मुर्गियों की बीट को मछलियों के लिए और मछलियों के तालाब के पानी को खेती में उपयोग कर सकते हैं जिससे आपका यूरिया आदि का खर्च बच जायेगा.

इसके साथ ही पशुपालन से आपका खाद का खर्च भी बचेगा जिससे आपको कुल मिलाकर लाभ होगा.

स्टेप 04

बचे हुए एक तिहाई हिस्से पर आप अपनी फसलें उगा सकते हैं जिससे आपकी खाद्यान्न की समस्या का निवारण हो जाएगा इसमें आप अनाज की फसलें, दाल की फसलें आदि उगा सकते हैं.

स्टेप 05

अब आप सबसे पहले अपनी जरूरत के हिसाब से अनाज, दाल, फल, सब्जी, दूध, अंडे आदि बचाकर बाकी चीजों को बेच सकते हैं और अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं लेकिन अगर आप इन सबसे और भी ज्यादा की कमाई करना चाहते हैं तो आगे भी पढ़ें.

खेती से अधिक कमाई कैसे करें

अब आप सोच रहे होंगे इस खेती के तरीके से अधिक कमाई कैसे कर सकते हैं तो इन सब क्रियाओं से अधिक कमाई का एक बढ़िया तरीका यह है.

कि आप सभी चीजों को प्रोसेस करके बेचें जैसे कि…

पशुपालन की प्रोसेसिंग से कमाई

किसी भी चीज की प्रोसेसिंग से आप अपनी कमाई को और भी बढ़ा सकते हैं इसी प्रकार आप दूध से दही, घी, पनीर, आदि बनाकर अपनी कमाई को कई गुना बढ़ा सकते हैं.

बागवानी की प्रोसेसिंग से कमाई

बागवानी से प्राप्त फलों को प्रोसेस करके भी आप अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं जैसे आम से अचार बनाकर, आंवला से मुरब्बा तैयार करके, आदि.

फसलों की प्रोसेसिंग से कमाई

आपको, फसलों को कम से कम एक बार तो प्रोसेस करना ही चाहिए जैसे आकार के आधार पर छोटे और बड़े दानों को अलग करना इसके साथ ही आप धान से चावल निकालकर, गेहूं से दलिया या आटा बनवाकर, चने से दाल बनवाकर उनको बेच सकते हैं और मुनाफा कई गुना बढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: केला के तने से कमाएं करोड़ों रुपए। Banana Fiber Business Ideas

Conclusion

अंत में हम यही कहना चाहते हैं कि यह खेती का तरीका हमारे पूर्वज अपनाते थे और वो नुकसान में नहीं रहते थे जिसको आजकल विदेशों में अपनाया जा रहा है और अब तो भारत में भी कई लोग इसे कर रहे हैं.

जब आप चीजों को प्रोसेस करते हैं तो बाजार में उनका मूल्य अच्छा प्राप्त होता है जिससे किसान की आमदनी अपने आप ही कई गुना तक बढ़ जाती है.

मित्रों उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी. ऐसी ही कृषि से संबंधित सभी जानकारियों को सबसे पहले पाने के लिए हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें और हमारा YouTube Channel Subscribe भी करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो