Nabard headquarters, functions, objectives, full form

नाबार्ड क्या है: फुल फॉर्म, हेडक्वार्टर, कार्य, उद्देश्य। What is Nabard: Full form, headquarters, functions, objectives

नमस्कार, क्या आप जानते हैं कि नाबार्ड एक भारत सरकार के स्वामित्व वाली संस्था है जो कृषि के क्षेत्र में फाइनेंशियल सपोर्ट के लिए जानी जाती है जिसका उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देना है नाबार्ड कृषि से संबंधित कई प्रकार के उद्योगों को भी ऋण उपलब्ध कराता है.

नाबार्ड फुल फॉर्म (Nabard full form)

नाबार्ड का फुल फॉर्म National Bank For Agriculture & Rural Development है.

हिंदी में नाबार्ड का पूरा नाम (nabard full form in hindi)

वहीं अगर नाबार्ड के हिंदी फुल फॉर्म की बात करें तो हिंदी में इसे राष्ट्रीय कृषि एवम् ग्रामीण विकास बैंक कहते हैं.

नाबार्ड क्या है (What is nabard)

अब जानते हैं कि असल में नाबार्ड है तो है क्या? नाबार्ड एक मुख्य रूप से भारतीय ग्रामीण विकास बैंक है जो कृषि और उससे सम्बन्धित व्यवसायों को ऋण मुहैया कराती है और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए आई सरकारी योजनाओं में भी नाबार्ड का सहयोग होता है.

नाबार्ड की स्थापना (nabard established)

शिवरमन कमेटी के सुझाव के कारण 12 जुलाई 1982 को नाबार्ड की स्थापना हुई थी.

नाबार्ड का हेडक्वार्टर (nabard headquarters)

नाबार्ड का हेडक्वार्टर सपनों की नगरी कही जाने वाली मुंबई, महाराष्ट्र में है.

नाबार्ड के कार्य (functions of nabard)

नाबार्ड के कई कार्य हैं जिनमें से कुछ कार्य निम्नलिखित हैं.

  • कृषि, लघु उद्योगों, कुटीर एवं ग्रामोद्योगों, हस्तशिल्प और ग्रामीण शिल्प और ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण उपलब्ध कराना.
  • स्वयं सहायता समूहों (Self Help Groups) की सहायता करना
  • ऋण वितरण प्रणाली को मजबूत बनाना
  • अपने ग्राहक, बैंक/संस्थानों पर नजर रखना

नाबार्ड के उद्देश्य (objectives of nabard)

नाबार्ड का एक मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्रों में सतत विकास करना और उनकी अर्थव्यवस्था को मजबूत करना तथा बढ़ाना.

यह भी पढ़ें: साहीवाल गाय गाय की पहचान और दूध

उम्मीद है आपको, हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी. ऐसी ही और भी जानकारियां पाने के लिए हमसे व्हाट्सएप पर संपर्क करें.

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर (FAQ)

nabard ki sthapna kab hui

नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई 1982 को शिवरमन कमेटी के सुझाव पर हुई.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो