Swaraj 744 fe 5 star price, features, weight, on road price, hp

जानें क्या हैं Swaraj 744 FE 5 Star का Price, HP, Weight, Tyres, Features और On Road Price

Swaraj 744 FE: स्वराज की ओर से यह एक दमदार ट्रैक्टर है यह ट्रैक्टर बाजार में 48 एचपी की शक्ति के साथ उपलब्ध है जो कई इंप्लीमेंट्स को उठा सकता है और काम कर सकता है.

स्वराज 744 एफई में एक बेहतर इंजन है इसके साथ ही इसमें फ्रंट एक्सल बहुत मजबूत दिया गया है वहीं अगर इसके डीजल टैंक की बात करें तो वह 56 लीटर की छमता के साथ आता है. आइए इसके अन्य फीचर्स को भी जानें…

उन्नत इंजन तकनीकि

आरपीएम 2000 आरपीएम
कूलिंग सिस्टमवाटर कूलिंग
इंजन क्षमता 3136 सीसी
पीटीओ 41.8 एचपी
बोर110 एमएम
स्ट्रोक116 एमएम
सर्विस इंटरवल400 घंटा
सिलेंडर की संख्या03
Table Data of Swaraj 744 FE Engine ⬆️

Swaraj 744 FE Tractor में 3 सिलेंडर डीजल इंजन दिए गए हैं जो लगभग 2000 आरपीएम बनाते हैं और ट्रैक्टर के इंजन के तापमान को संतुलित बनाए रखने के लिए इसमें वाटर कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो इसे तुरंत ही ठंडा कर देता है.

इस ट्रैक्टर के इंजन की छमता 3136 सीसी है और वहीं PTO की बात करें तो वो 41.8 Hp की शक्ति का है वहीं इसके इंजन में 110 एमएम का बोर और 116 एमएम का स्ट्रोक है तथा इसके इंजन का सर्विस समय या सर्विस इंटरवल 400 घंटे का है.

स्मार्ट तकनीकि जुड़ाव

गियर बॉक्स प्रकारस्लाइडिंग मेश / PCM 8F
क्लच प्रकारSC/DC/IPTO
फ्रंट एक्सल प्रकारएडजस्टेबल / फिक्स्ड
फ्रंट एक्सल ड्राइव2wd/4wd
स्टियरिंग प्रकारपावर स्टियरिंग
गियरों की संख्या 8 अगले + 2 पिछले गियरबॉक्स
पीटीओ540, 4 मल्टी स्पीड फॉरवर्ड और 1 रिवर्स स्पीड के साथ
हाइड्रोलिक्स2000 किलोग्राम
ब्रेक्सतेल में डूबे हुए
बैटरी 🔋88 Ah
भार उठाने की क्षमता1700 किलोग्राम
हेडलैंप्स प्रकारग्लास / क्लियर लेन्स
फैंडर और टेइल लैम्प्स प्रकाररेग्युलर/LED*
Table Data: Smart Technology Addition ⬆️

स्वराज के इस ट्रैक्टर में आपको ड्राई ब्रेक्स और तेल में डूबे हुए ब्रेक्स का चुनाव देखने को मिल जाता है आपको इस ट्रैक्टर में 2wd और 4wd, दोनों ही प्रकार का फ्रंट एक्सल देखने को मिल जाता है.

वहीं इसमें पॉवर स्टियरिंग और मैकेनिकल स्टियरिंग दोनों का ही चुनाव देखने को मिल जाता है वहीं अगर फ्रंट एक्सल के प्रकार की बात करें तो एडजेस्टेबल और फिक्स्ड दोनों का ही चुनाव हमें मिल जाता है.

इसमें 88 Ah की 🔋 बैटरी दी हुई है और यह ट्रैक्टर 1700 किलोग्राम भार को आसानी से खींच सकता है और इसमें ग्लास और क्लियर लेन्स प्रकार के हेडलैंप दिए गए हैं.

ट्रैक्टर डाइमेंशन

माप2WD4WD
ट्रैक्टर भार (Kg)19901990
सम्पूर्ण लंबाई (mm)34553545
सम्पूर्ण चौड़ाई (mm)18301810
व्हीलबेस (mm)20952135
डिज़ल टैंक क्षमता (L)56
Table Data of Swaraj 744 FE Tractor Dimensions ⬆️

इस ट्रैक्टर का कुल भार करीब 1990 किलोग्राम है और अगर इस ट्रैक्टर के आयामों की बात करें तो इसमें 2wd और 4wd के अलग अलग आयाम हैं जो ऊपर की टेबल में दिए हैं.

आराम और एर्गोनॉमिक्स

सीटअनुकूल
अतिरिक्त फीचर्सडबल क्लच, मल्टी स्पीड रिवर्स पीटीओ, स्टियरिंग लॉक, हाई फ्यूल एफिशिएंसी
Table: Swaraj 744 FE Extra Features ⬆️

इस ट्रैक्टर की सीट लंबे समय तक बैठने के लिए अनुकूल है और अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर इसमें डबल क्लच, मल्टी स्पीड रिवर्स पीटीओ, स्टियरिंग लॉक, हाई फ्यूल एफिशिएंसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

इसके साथ ही में इस ट्रैक्टर में आपको पॉवर स्टियरिंग का चुनाव भी देखने को मिल जाता है जिससे इसको चलाने में ज्यादा कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है.

किसानों के लिए लाभ

वारंटी06 वर्ष
Swaraj 744 FE Price₹ 6,80,000 से ₹ 7,50,000
Table: Swaraj 744 FE Price & Warranty ⬆️

अगर किसानों के लाभ की बात करें तो इसमें 1700 किलोग्राम भार उठाने की क्षमता है.

और अगर Swaraj 744 FE Warranty की बात करें तो इस ट्रैक्टर में करीब 6000 घंटे या 06 वर्ष की वारंटी भी देखने को मिल जाती है.

वहीं अगर Swaraj 744 FE Price की बात करें तो 6 लाख 80 हजार से 7 लाख 50 हजार तक इसका मूल्य रह सकता है भारत के अलग अलग राज्यों के हिसाब से इसका मूल्य अलग अलग हो सकता है.

यह भी पढ़ें: जानें कैसा है New Holland 3037 TX Smart Tractor। Price, HP, Engine, On Road Price, Mileage सहित Full Review ↩️

निष्कर्ष

अगर आप एक 45 हॉर्स पावर से 50 हॉर्स पावर के बीच एक अच्छा ट्रैक्टर खोज रहे हैं तो स्वराज का यह Swaraj 744 FE Tractor आपके लिए सही साबित हो सकता है और यह ट्रैक्टर आपको 7.5 लाख तक के मूल्य पर मिल जायेगा.

लेकिन खेती के लिए कोई भी मशीन या ट्रैक्टर लेने से पहले अपनी जेब, जरूरत को समझकर/ जानकर ही उसे लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए बजट में 10 बेहतरीन ट्रैक्टर

मित्रों उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी ऐसी ही कृषि से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें और हमारा YouTube Channel Subscribe करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो