सोयाबीन की खेती से आप उतना पैसा नहीं कमा सकते हैं जितना कि आप सोयाबीन के इन 10 बिज़नेस से कमा सकते हैं जी हाँ! सोयाबीन के इन बिज़नेस से आप करोड़ों रूपये भी कमा सकते हैं तो आइये जानते हैं वो ऐसे कौन से बिज़नेस हैं जो आपकी किस्मत बदलने वाले हैं आपके लिए आगे कुछ ऐसी स्ट्रेटेजी भी बताई गयी है जिसको अपनाकर आप कोई भी कितने भी बड़े बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं और बढ़िया पैसा कमा सकते हैं तो आइये जानते हैं.
सोयाबीन तेल उत्पादन
इस समय दुनिया में यह अरबों का बिज़नेस है क्योंकि अधिकतर जगह पर सोयाबीन के तेल को भोजन को पकाने में उपयोग किया जाता है और इसी का फायदा आप भी उठा सकते हैं आप सोयाबीन तेल का प्रोसेसिंग प्लांट लगा सकते हैं और आप चाहें तो आप थोक में किसी सोयाबीन तेल की कंपनी को अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं या खुद की पैकेजिंग और मार्केटिंग करके इसके तेल को बेच सकते हैं.
सोया मिल्क उत्पादन
अगर आप सोयाबीन का दूध पियें तो शायद आप बता नहीं पाएंगे कि यह सोयाबीन का दूध है और डेरी के अलटरनेट के रूप में सोयबीन को कई जगह पर उपयोग किया जाता है और जो लोग वीगन या लैक्टोज़ टॉलरेंट होते हैं वो सोयबीन के दूध को ही पसंद करते हैं और आप इसी बात का फायदा उठा कर बिज़नेस बना सकते हैं.
टोफू और टेंपेह उत्पादन
लोगों में इस समय प्लांट बेस्ड प्रोटीन की मांग तेजी से बढ़ रही है और वेजीटेरियन और वीगन लोग इसको बहुत पसंद करते हैं और आप अगर इसकी सही से मार्केटिंग और ब्रांडिंग करते हैं तो आप इसके अराउंड एक बहुत बड़ी कंपनी भी खड़ी कर सकते हैं.
Edamame और सोया स्नैक्स
जब सोयाबीन की फलियां अविकसित होती हैं immature होती हैं तो उनको बॉईल और फ्राई करके उनको खाया जाता है तो उसे edamame कहते हैं और सोयाबीन की कई चीजें बनाकर उसे फ्राई करके उसे पैक करके आप सोया स्नैक्स के रूप में बेच सकते हैं और अगर आप इसे हेल्थी स्नैक्स के रूप में ब्रांडिंग करेंगे तो आप इससे प्रीमियम पैसा भी कमा सकते हैं.
सोया प्रोटीन उत्पादन
अगर आप हेल्थ और फिटनेस इंडस्ट्री में बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं तो आप सोयाबीन से कई प्रोटीन और हेल्थ बेस्ड प्रोडक्ट बना सकते हैं जैसे पाउडर, शेक, पनीर आदि! क्योंकि फिटनेस इंडस्ट्री में लोग प्रोडक्ट्स की क्वालिटी देखते हैं न की उसका मूल्य तो आप अगर इस बिज़नेस को शुरू करते हैं तो आप और कई इंडस्ट्री से इसमें कई गुना ज्यादा पैसा कमा पाएंगे.
इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन
इस समय देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में eco फ्रेंडली प्रोडक्ट्स की ज्यादा मांग है क्योंकि हमारे आसपास का वातावरण तेजी से बदल रहा है तो आप इस opportunity को पकड़ सकते हैं और कई करोड़ का बिज़नेस बना सकते हैं आप सोयाबीन को बायोडीजल प्रोडक्शन और बायोप्लास्टिक प्रोडक्शन के लिए उपयोग कर सकते हैं और आप प्रिंटिंग के लिए सोया इंक भी बना सकते हैं और वातावरण में सहयोग के साथ पैसा भी बना सकते हैं.
एनिमल फीड
सोयाबीन से कई पशुओं के फीड तैयार किये जाते हैं जिनमें मुख्य रूप से गाय, भैंस, मुर्गी शामिल हैं इसके साथ ही मछलियों का फीड भी इससे तैयार किया जाता है लोग इससे बना फीड इसलिए लेना पसंद करते हैं क्योंकि इसमें न्युट्रिशन वैल्यू बहुत ज्यादा होती है तो आप इसका प्लांट लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
ब्यूटी प्रोडक्ट्स
सोयाबीन का उपयोग ब्यूटी इंडस्ट्री में भी किया जाता है क्योंकि इसे कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स बनाये जाते हैं और आप जानते ही हैं कि ब्यूटी इंडस्ट्री में कितना पैसा है और कहीं अगर आपने इसकी ब्रांडिंग एक प्रीमियम प्रोडक्ट के तौर पर कर दी तो आप इतना पैसा कमा सकते हैं जितना आपने कभी सोचा भी न होगा.
डिस्ट्रीब्यूशन और रिटेल
अगर आप मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नहीं जाना चाहते हैं तो आप एक ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर खोल सकते हैं जो one stop soya प्रोडक्ट्स के लिए होगा जिसमें सोयाबीन से बनने वाले सभी प्रोडक्ट्स आप बेचेंगे इसमें आपको थोक में प्रोडक्ट्स लेना है और अपने स्टोर से सीधे बेचना है और अगर आप ऑनलाइन स्टोर खोलते हैं तो आप पोर्रे भारत ही नहीं बल्कि बाहर के देशों में भी सोया प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं.
सोया फार्मिंग
अगर आप थोड़ी सी भी टेंशन नहीं लेना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं तो आप सोयाबीन की खेती कर सकते हैं और और किसानों को भी इसके बारे में सीखकर पैसा कमा सकते हैं और अगर थोड़ा और बढ़ें तो आप उनके सोयाबीन को खरीदकर सोया से उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री को बेचकर अपना कमीशन कमा सकते हैं.
Implementation Steps
अगर आप इनमें से किसी भी बिज़नेस को करना चाहते हैं तो उसको करने के कुछ स्टेप्स हैं जो बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हैं.
Market Research
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उसके लिए मार्किट में रिसर्च करें कि क्या उस प्रोडक्ट की मांग है और अगर है तो कितनी है और उसके लिए कच्चा माल कहाँ से मिलेगा आदि और भी कई चीजें होती हैं.
Business Plan
जब बिज़नेस शुरू करने जा रहे हों तो एक बिज़नेस प्लान तैयार करो कि आप अपने बिज़नेस को कब कैसे शुरू कर रहे हो और उसे आगे कैसे बढ़ाओगे और भी कई चीजें होती हैं एक बिज़नेस प्लान में!
Funding
इस वीडियो में कई ऐसे बिज़नेस बताये गए हैं जिनमें बहुत पैसा भी लगा सकता है क्योंकि मैन्युफैक्चरिंग की मशीनें महँगी आती हैं इसलिए फंडिंग कहाँ से मिलेगी इसका भी ध्यान रखें जैसे कि कई सरकारी योजनाएं चला करती हैं या बैंक की योजनाएं भी चलती हैं.
या अगर आप एक किसान हैं तो आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प है FPO जिसमें आप सोयाबीन उगाने वाले कई किसानों को जोड़कर एक कंपनी या आर्गेनाईजेशन शुरू कर सकते हैं जिसमें आपको पैसों के साथ साथ कई परेशानियां ख़त्म हो जाएँगी जैसे कच्चे माल की समस्या, डिस्ट्रीब्यूशन और भी कई काम तो FPO एक सबसे अच्छा विकल्प है.
Location and Infrastructure
तो बिज़नेस को शुरू करने के लिए सही लोकेशन और अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर की जरुरत तो पड़ेगी ही.
Rules & Regulations
जब आप एक फ़ूड बिज़नेस शुरू करेंगे तो इसमें कुछ लाइसेंस की जरुरत होती है और इसमें कुछ रेगुलेशंस भी होते हैं जिनको आपको मानना होगा.
Branding and Marketing
किसी भी बिज़नेस को अच्छा चलाने और खूब सारा पैसा कमाने के पीछे उसकी मार्केटिंग और ब्रांडिंग होती है तो आप जितनी अच्छी अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग और ब्रांडिंग करेंगे तो उतना ज्यादा आप पैसा कमा पाएंगे.