इस योजना के तहत जीतें 05 लाख रुपए। गोपाल रत्न पुरस्कार योजना। gopal ratn purskar yojana: Krishakjan

दोस्तों/किसान भाईयों इस लेख में आपको गोपाल रत्न पुरस्कार (gopal ratn purskar) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होगी।

किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन का कार्यं भी बढ़ी सुगमता पूर्वंक करते हैं। किसान भाईयों को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि व पशुपालन के क्षेत्र में सरकार द्वारा पुरस्कार दिया जाता है। यह पुरस्कार राज्यों में विभिन्न स्तरों एवं राष्ट्रीय स्तर पर दिया जाता है। वहीं केन्द्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा पशुपालक एवं डेयरी किसानों को पुरस्कार देने के लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना चलाई जा रही है। इसमें गोपाल रत्न पुरस्कार (gopal ratn purskar) दिया जा रहा है। राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत पशुपालन एवं डेयरी विभाग, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2021- 22 के लिए तीन श्रेणियों में गोपाल रत्न अवार्ड के लिए आवेदन मांगे गये हैं। 

गोपाल रत्न पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिया जाएगा :-

इसमें सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान, सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी) और सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी / दुग्ध उत्पादक कंपनी / एफपीओ को पुरस्कार दिया जाता है। इस पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य भारत की गाय और भैंस की देसी नस्लों का संरक्षण करना है।

यह भी पढ़ें:- पीएम किसान 10 किस्त कब आयेगी। pm kisan 10th kist kab aayegi। pm kisan 10th installment date।

गोपाल रत्न पुरस्कार योजना के लाभ:-

दोस्तों अब हम जानते हैं कि गोपाल रत्न पुरस्कार योजना (gopal ratn purskar yojana) के शुरू होने के बाद आपको इससे क्या लाभ मिलेगा। तो आइए जानते हैं।

>> गोपाल रत्न पुरस्कार सबसे बढ़िया डेयरी किसान भाई को दिया जायेगा।

>> डेयरी किसान के अलावा पशु पालन से सम्बंधित कई लोगों को गोपाल रत्न पुरस्कार योजना का लाभ मिलेगा।

>> गोपाल रत्न पुरस्कार योजना को तीन श्रेणियों में बांटा गया है।

>> प्रमाणित 50 नस्लों के गाय अथवा 17 देशी प्रमाणित नस्लों में से किसी एक का पालन कर डेयरी करने वाले किसान भाई गोपाल रत्न पुरस्कार योजना का लाभ ले सकेंगे।

गोपाल रत्न पुरस्कार के तहत कौन कर सकता हैं पंजीकरण :-

इस योजना का लाभ राज्य के डेयरी किसानों, सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भधान तकनीशियन और सहकारी एवं दुग्ध उत्पादक कंपनियों के द्वारा प्रमाणित 50 नस्लों के गाय अथवा 17 देशी प्रमाणित नस्लों में से किसी एक का पालन कर डेयरी करने वाले किसान इसके लिए पात्र होंगे। 

इसी प्रकार सर्वश्रेठ कृत्रिम गर्भधान तकनीशियन पुरस्कार के लिए 90 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए राज्य पशुधन विकास बोर्ड, दुग्ध फेडरेशन, गैर सरकारी संगठन एवं निजी क्षेत्र के कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन पात्र होंगे। 

दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में सहकारी एवं कंपनी अधिनियम के तहत ग्राम स्तर पर स्थापित कम से कम 50 किसान सदस्यों एवं प्रतिदिन 100 लीटर दूध का उत्पादन करने वाली सहकारी समिति, एमपीसी, एफपीओ एवं दुग्ध उत्पादक कम्पनी पात्र होंगे।

यह भी पढ़ें:- अगर आपने भी की है प्याज की खेती तो यह जरुर पढ़ें। pyaj ke rog aur keet।

गोपाल रत्न पुरस्कार में कितना दिया जाएगा पुरस्कार :- 

गोपाल रत्न पुरस्कार आयोजन में प्रत्येक वर्ग में तीन श्रेणी में 9 लोगों को यह पुरस्कार दिया जाएगा।

प्रथम स्थान: ₹5,00,000 दिए जाएंगे

द्वितीय स्थान: ₹3,00,000 दिए जाएंगे

तृतीय स्थान: ₹2,00,000 दिए जाएंगे

इन तीन पुरस्कारों के अलावा विजेता को इनके साथ में स्मृति चिन्ह एवं योग्यता प्रमाण भी दिया जाएगा। 

गोपाल रत्न पुरस्कार में कब तक कर सकते हैं आवेदन :-

गोपाल रत्न पुरस्कार योजना का लाभ लेने हेतु जो भी व्यक्ति इच्छुक हैं उनको केवल ऑनलाइन आवेदन ही करना होगा कहीं से भी ऑफलाइन आवेदन नहीं किया जा रहा है। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन अभी चल रहें हैं। जो पात्र व्यक्ति आवेदन करना चाहते हैं वो 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आपको बता दें कि इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया 15 जुलाई से 15 सितम्बर 2021 तक थी जिसे अब बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2021 तक कर दिया गया है। योजना के तहत चयनित पशुपालक, कृत्रिम गर्भधान तकनीशियन और सहकारी एवं दुग्ध उत्पादक कम्पनियों को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर 26 नवम्बर को समारोह आयोजित कर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। एक आवेदक किसी भी एक श्रेणी में केवल एक आवेदन कर सकता है। तो आगे जानते हैं कि गोपाल रत्न पुरस्कार योजना में आवेदन कैसे करें?

यह भी पढ़ें:- अक्टूबर महीने में लगने वाली सब्जियां। actober mahine me lagne wali sabjiya: Krishakjan

गोपाल रत्न पुरस्कार प्राप्त करने के लिए ऐसे करें अपना रजिस्ट्रेशन :-

दोस्तों / किसान भाईयों अब हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आप गोपाल रत्न पुरस्कार प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन (आवदेन) करना चाहते हैं तो यह कैसे करें। तो आइए जानते हैं।

>> रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://gopalratnaaward.qcin.org/index-hindi.php पर जाना होगा। 

>> इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको आवेदन करें बटन पर क्लिक करना होगा। 

>> अप्लाई बटन पर क्लिक करने के बाद आप जिस भी category में अप्लाई करना चाहते हैं वह सेलेक्ट करें। 

>> इसके बाद मांगे गये सभी दस्तावेज और विवरण को भरना होगा।

>> उसके बाद आपको यूजर आईडी पासवर्ड मिलेगा जिससे आपको लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन करना है।

दोस्तों किसान भाईयों उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी और भी कृषि से सम्बन्धित सभी जानकारियां सबसे पहले पाने के लिए लाल रंग की घंटी को क्लिक करके सब्सक्राइब करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो