भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (Indian Agriculture Research Institute) या IARI ने 18 दिसंबर से 24 दिसंबर 2021 के रोजगार समाचार पत्र में टेक्निशियन के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है।
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) तकनीकी जॉब्स के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in पर उपलब्ध है। जो भी उम्मीदवार अपने आपको योग्य समझते हैं और इस जॉब के इच्छुक हैं वो उम्मीदवार 10 जनवरी 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों की ऑनलाइन परीक्षा होगी जो 25 जनवरी से 05 फरवरी 2022 तक आयोजित होगी।
आईएआरआई (IARI) टेक्निशियन रिक्ति विवरण:-
टेक्निशियन (टी -1) – 641
>> जनरल-286
>> एससी-93
>> एसटी-68
>> ओबीसी- 133
>> ईडब्ल्यूएस-61
आईएआरआई (IARI) टेक्निशियन वेतन:-
रु. 21700 (मूलभूत) + भत्ते स्तर 3 सूचकांक 1 (7वां सीपीसी)
यह भी पढ़ें:- केला की खेती की पूरी जानकारी। kela ki kheti ki puri jankari।
आईएआरआई (IARI) टेक्निशियन पदों के लिए पात्रता मानदंड:-
शैक्षणिक योग्यता:
आईएआरआई (IARI) टेक्निशियन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या उसके समकक्ष होनी चाहिए।
आयु सीमा:
18 से 30 वर्ष
आईएआरआई (IARI) टेक्निशियन पदों के लिए चयन प्रक्रिया:-
आईएआरआई टेक्निशियन पदों के लिए चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आईएआरआई (IARI) टेक्निशियन परीक्षा का पैटर्न:-
आईएआरआई (IARI) टेक्निशियन परीक्षा के पैटर्न में कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्न होंगे जिनमें 4 बहुविकल्पीय उत्तर होंगे जिनमें से उम्मीदवार को केवल एक सही उत्तर चुनना होगा।
आईएआरआई (IARI) टेक्निशियन में आवदेन कैसे करें:-
आईएआरआई (IARI) टेक्निशियन में आवदेन के लिए जो भी उम्मीदवार योग्य हों और इच्छा रखते हैं वो लोग 18 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक आवदेन कर सकते हैं।
कुछ महत्वपूर्ण तिथियाँ:-
आईएआरआई (IARI) टेक्निशियन में जॉब्स पाने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तिथियां आगे दी गई हैं।
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 18 दिसंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 10 जनवरी 2022
ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा (सीबीटी) की तिथि– 25 जनवरी से 05 फरवरी, 2022 के बीच
Hii