किसान भाइयों इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करेंगे godrej company की तरफ से आने वाले double की इस ब्लॉग पोस्ट में हम इसका review करेंगे तो आपको इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़ना चाहिए ताकि आप godrej Double homobrassinolide के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकें।
Godrej company का double कैसे काम करता है? Double कौन से स्टेज में क्या काम करता है?, Double के दुष्परिणाम क्या हैं?, Double का डोज क्या रखना चाहिए? और double का कॉम्बिनेशन कैसे करें?, आदि इन सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिलेंगे।
Double, godrej company द्वारा संचालित है double में homobrassinolide 0.04% पाया जाता है। Homobrassinolide एक संजीवक का काम करता है जो कि पौधों की छमता में वृद्धि करता है homobrassinolide एक स्टेरॉइड के अंतर्गत आता है इसे वृद्धिकारक माना जाता है लेकिन स्टेरॉइड का जरूरत से अधिक इस्तेमाल फसलों के लिए नुकसान कारक साबित हो जाता है यह एक साथ कई कामों के लिए जाना जाता है मतलब यह है कि यह एक साथ कई कार्य करता है जैसे पत्ती फूलों का आकार और रंग अच्छा करना टहनियों और तनों को मोटा और लंबा करना यह पराग नलिका को भी बढ़ाता है जिसके कारण से परागण अच्छा होता है और उससे फूल और फल की संख्या और आकार बढ़ता है कुल मिलाकर आसान शब्दों में फसलों के लिए यह फायदेमंद होता है।
Godrej Double के लाभ
Godrej Double के इस्तेमाल से यह फसलों के फूल और फलों के डंठल को मजबूत करता है जिसके बाद में फल और फूल गिरने की समस्या खत्म हो जाती है double के संतुलित इस्तेमाल से नई शाखाओं का विकास होता है और संतुलित मात्रा में फूल भी निकलते हैं जिससे ऑटोमैटिकली उत्पादन बढ़ता है डबल के प्रयोग से फूल और फल मोटे होते हैं जिसके कारण फसल के वजन में बढ़ोतरी होती है लेकिन इसके प्रयोग के बाद फसल के पकने में लगने वाला समय बढ़ जाता है अगर फसल पकने में तीन महीने का समय लगता था तो double के प्रयोग के बाद से फसल पकने में तीन महीने 10 दिन भी लग सकते हैं क्योंकि double के प्रयोग करने के बाद फसल अपनी पूरी ऊर्जा लगाकर अपने को बढ़ाती है तो उसमें अधिक समय लगना तो स्वाभाविक है।
Double के प्रयोग करने से पौधों और फसलों में कोशिकाओं का विकास होता है जिससे फसल को फटने की समस्या खत्म हो जाती है और double को किसी भी रसायन के साथ प्रयोग करने से कोई नुकसान नहीं होता है। इसलिए आप double को आप बेझिझक किसी भी कॉम्बिनेशन के साथ प्रयोग कर सकते हैं।
Godrej Double के नुकसान
Double के अधिक प्रयोग से अंगूर, सेब, संतरा, नींबू जैसी फसलों में अगले साल कम उत्पादन होने की संभावना बढ़ जाती है।
Godrej Double प्रयोग करने के लिए मात्रा
अगर आप सीड ट्रीटमेंट के रुप में डबल का प्रयोग करना चाहते हैं तो जर्मिनेशन में यह बहुत मदद करता है और 10 मिली प्रति 100 लीटर के हिसाब से डबल को सीड ट्रीटमेंट के लिए प्रयोग कर सकते हैं और अगर आप खड़ी फसल में double को स्प्रे के रुप में प्रयोग करना चाहते हैं तो आप 100 मिली प्रति 100 लीटर पानी के हिसाब से प्रयोग कर सकते हैं।
विशेष जानकारी
अगर आप कृषि से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी, कृषि खबरों की जानकारी और फसलों तथा गार्डेनिंग से संबंधित जरूरी जानकारी व्हाट्सएप पर पाना चाहते हैं तो स्क्रीन में नीचे सीधे तरफ व्हाट्सएप की बटन पर क्लिक करके व्हाट्सएप मैसेज भेजें और मैसेज में अपना नाम भेजें।
इस ब्लॉग पोस्ट में हमनें godrej Double homobrassinolide के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
तो किसान भाईयों कृषि और गार्डेनिंग से संबंधित सभी जानकारियां सबसे पाने के लिए लाल रंग की घंटी को क्लिक करके subscribe करें और वीडियो देखने के लिए यूट्यूब पर krishakjan को सब्सक्राइब करें। तथा आप हमें गूगल news पर भी फॉलो कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई व्हाट्सएप की बटन पर क्लिक करके सम्पर्क करें।