अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाते हैं तो आपके लिए खबर अच्छी नहीं है क्योंकि अबकी बार आपकी क़िस्त नहीं आएगी अगर आपने अभी तक फार्मर आईडी के लिए आवेदन नहीं किया है. तो इसलिए आप आज ही फार्मर आईडी के लिए आवेदन कर दें और उस प्रक्रिया की पूरा कर दें.
फार्मर आईडी एक तरह का किसानों का पहचान पत्र है जिसके बन जाने के बाद किसानों को अलग अलग कागज़ रखने की जरुरत नहीं होगी। किसानों की खेती से जुडी सारी जानकारी इसी किसान आईडी कार्ड के जरिये जानी जा सकेगी।
Farmer Id list State: मेरे राज्य की फार्मर आईडी वेबसाइट कैसे निकालें
agristack.gov.in पोर्टल को फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित किया गया है लेकिन अलग अलग राज्यों के हिसाब से इसमें subdomain जोड़ दिए गएँ हैं जैसे उत्तर प्रदेश के किसानों को फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए https://upfr.agristack.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा जबकि मध्य प्रदेश के किसानों को रजिस्ट्रेशन के लिए https://mpfr.agristack.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा और राजस्थान के किसानों को https://rjfr.agristack.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। मतलब साफ़ है कि आप जिस भी राज्य से हों आपको (https://अपने_राज्य_का_शार्ट_फॉर्मfr.agristack.gov.in) इस तरह वेबसाइट सर्च करनी है तो आपके सामने आपके राज्य की वेबसाइट खुलकर सामने आ जाएगी।
राज्य | रजिस्ट्रेशन वेबसाइट |
उत्तर प्रदेश | वेबसाइट लिंक |
मध्य प्रदेश | वेबसाइट लिंक |
राजस्थान | वेबसाइट लिंक |
बिहार | वेबसाइट लिंक |
महाराष्ट्र | वेबसाइट लिंक |
हरियाणा | वेबसाइट लिंक |
असम | वेबसाइट लिंक |
गुजरात | वेबसाइट लिंक |
Farmer Id Registration: फार्मर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
फार्मर आईडी के रेगिस्ट्रशन के लिए कुछ मत्वपूर्ण चरणों को पूरा करना होगा जैसे कि फार्मर आईडी के लिए नया खाता कैसे बनायें (Farmer Id New Account), फार्मर आईडी के लिए लॉगिन कैसे करें (Farmer Id Login), फार्मर आईडी के लिए स्टेटस कैसे चेक करें (Farmer Id Status), आदि.
Farmer Id New Account: फार्मर आईडी के लिए नया खाता कैसे बनायें
सबसे पहले अपने राज्य की agristack की वेबसाइट खोलें उसके बाद “Farmer” वाले ऑप्शन को क्लिक करें इसके बाद निचे “Create New User Account” पर क्लिक करें और अपना आधार कार्ड डालें इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आये OTP को भरें इसके बाद वेरीफाई पर क्लिक करें आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा इसके बाद “Provide Mobile Number to Link with Agristack Platform” पर जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें इसके दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें इसके बाद वेरीफाई पर क्लिक करें इसके बाद “Set Password” पर जाकर पासवर्ड सेट करें और उसी पासवर्ड को “Confirm Password ” पर भी डाल दें इसके बाद आपकी स्क्रीन पर registration successful लिख कर आ जायेगा इसके बाद आप “Okay” पर क्लिक करें।
Farmer Id Login: फार्मर आईडी के लिए लॉगिन कैसे करें
इसके बाद दोबारा अपने राज्य की वेबसाइट पर आएं और अपना मोबाइल नंबर या यूजरनाम डालें और जो पासवर्ड बनाया हो उसे भी डालें इसके बाद कॅप्टचा में दी गई चीजों को “Enter Captcha” में भरें और उसके बाद “Log in” पर क्लिक करें इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा जिसमें एक निचे की तरफ बटन दी गई होगी जिसमें “Register as Farmer” पर क्लिक करें इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें एक नया पॉपअप खुलेगा अगर आप अपने मोबाइल नंबर को बदलना चाहते हैं तो “Yes” पर क्लिक करें और नहीं बदलना चाहते हैं तो “No” पर क्लिक करें इसके अलावा अगर आपके पास ईमेल एड्रेस है तो उसे भर दें अन्यथा उससे खाली भी छोड़ा जा सकता है.
इसके बाद पूरी जानकारी खुलकर सामने आ जाएगी आगे बढ़ने पर आप लैंड ओनरशिप डिटेल्स डालें इसके बाद आप अपने ऑक्यूपेशन को चुने इसके बाद “Land details” डालें जिसमें आप अपना जिला, सबजिला और गाँव चुने इसके बाद आप अपने खेत की गाटा संख्या भरें आपके पास जितनी भी जमीन है उसमें सबको भर दें इसमें सभी सही जानकरी देनी आवश्यक है अन्यथा आप सरकारी योजनाओ का लाभ लेने से चूक सकते हैं इसके बाद आप अपनी सोशल रजिस्ट्री डिटेल्स भरें इसके बाद “Department Approval” में ‘Revenue’ पर क्लिक करें इसके बाद “Farmer Consent” में नीचे बॉक्स में क्लिक करें उसके बाद सेव एस ड्राफ्ट पर क्लिक करें इसके बाद “Proceed to E-Sign” पर क्लिक करें।
इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें “View document information” लिखा होगा उसमें आधार कार्ड पर क्लिक करें उसके बाद अपना आधार नंबर भरें इसके बाद आधार ओटीपी को चुने इसके बाद मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी को दर्ज करें इसके बाद निचे बॉक्स को क्लिक करें और सबमिट कर दें.
इसके बाद आपकी फार्मर आईडी बन चुकी है अब आप चाहें तो उसे पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं.
Farmer Id Status: फार्मर आईडी के लिए स्टेटस कैसे चेक करें
आप चाहें तो अपना स्टेटस भी चेक कर सकते हैं उसके लिए आपको अपने राज्य की Agristack की वेबसाइट के होमपेज पर आना होगा इसके बाद आप “Check Enrolment Status” पर क्लिक करें इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें दो ोटीपन दिखाई देंगे अगर आप चाहें तो “Enrolment ID” के जरिये या “Aadhaar Number” के जरिये अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
Farmer Id Documents: फार्मर आईडी के लिए जरुरी दस्तावेज
फार्मर आईडी के रेगिस्ट्रशन के लिए कुछ मत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स का होना बहुत जरुरी है जैसे कि;
1. आधार कार्ड
2. आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
3. गाटा संख्या
यह भी पढ़ें: DHANUTOP Herbicide: उपयोग, डोज, मूल्य, फायदे और नुकसान
Farmer Id Criteria: फार्मर आईडी के लिए आवश्यक पात्रता
फार्मर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए भारत का नागरिक होना चाहिए, व्यक्ति की उम्र 18 से ज्यादा की होनी चाहिए।
उम्मीद है यह जानकरी आपको पसंद आयी होगी ऐसे ही जानकारी के लिए हमसे व्हाट्सअप पर जुड़ें.