कोई भी किसान नहीं चाहता है कि उसको अपने खेत में पराली जलानी पड़े क्योंकिपराली को खेत में जलाने से नुकसान ही होता है लेकिन मजबूरी में किसान ऐसा कर देते हैं क्योंकी उनको इससे आसान रास्ता दिखता नहीं है और उनको अन्य फसलें भी तो बोनी होती हैं लेकिन अब इसका एक आसान निदान आ गया है जिसमें आपको पराली भी नहीं जलानी पड़ेगी और आपकी अगली फसल की बुवाई भी हो जाएगी यह एक मशीन है जिसे रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन कहते हैं यह मशीन आपके करीब 5000 रूपये प्रति एकड़ में बचा देगी.
रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन
किसानों के काम को आसान बनाने के लिए पूरी दुनिया में आये दिन खोजे चला ही करती हैं और भारत में भी खोज होती रहती हैं और इसी कारण से भारत के गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान ने इस रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन को विकसित किया है यह मशीन एक साथ कई काम करती है.
रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन की खास बातें
हरियाणा और पंजाब में हर साल पराली जलाने की घटनाएं अधिक सामने आती हैं तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिकों ने इस मशीन को विकसित किया है यह मशीन पराली के खेत में होते हुए भी बीज को सीधे खेत में बो देती है.
कैसे काम करती है रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन
जब यह मशीन खेत में चलती है तो यह करीब 2 से 3 इंच चौड़ाई का चीरा बना देती है और जो फसल के अवशेष होते हैं उनको काटकर आगे बढ़ा देती है और बने हुऐ चीरों में बीज बो देती है और खाद भी डाल देती है तो कह सकते हैं कि बुवाई का सारा काम एक ही बार में कर देती है और फसल के अवशेष कुछ समय बाद सड़ने लगते हैं और मिट्टी में ही मिल जाते हैं.
यह भी पढ़ें: पशुपालकों को 5 लाख रुपए; जानें क्या है योजना
हमसे सीधे जुड़ने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़ें और खेती से संबंधित वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें.