एग्री टूरिज्म बिजनेस आज के दिनों में काफी चर्चा में है और अब आप भी एग्री टूरिज्म बिजनेस मॉडल से लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं.
आइए समझते और जानते हैं पूरे एग्री टूरिज्म बिजनेस मॉडल को!
क्या है एग्री टूरिज्म बिजनेस (What is Agri Tourism Business)
कृषि पर्यटन (एग्री टूरिज्म) ऐसा बिजनेस है जिसमें लोग कृषि गतिविधियों का अनुभव करते हैं इसमें सामान्य तौर पर फार्म दौरे, फल या सब्जी तोड़ना, पशु इंटरएक्शन, और फार्म में रुकने जैसी गतिविधियाँ शामिल होती हैं.
इस प्रकार के पर्यटन से लोग कृषि पर्यावरण से जुड़ सकते हैं, कृषि प्रथाओं का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं, और गाँव के अनुभवों का आनंद ले सकते हैं यह किसानों के लिए उनकी आय को बढ़ाने और लोगों के कृषि से जुड़ने का एक अच्छा जरिया है.
एग्री टूरिज्म बिजनेस कैसे शुरू करें (How To Start Agri Tourism Business)
एग्री टूरिज्म बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखना आवश्यक है आइए जानते हैं.
योजना बनाएं
सबसे पहले आपको यह ध्यान में रखना चाहिए कि आप ऐसी किन चीजों को अपने फार्म पर रख सकते हैं जिनसे आप अलग पहचाने जाएं और अधिक से अधिक लोग आपके फॉर्म पर घूमने के लिए आएं.
इसके लिए आपको एक शानदार योजना बनानी चाहिए.
सरंचना बनाएं
आपको अपने फार्म की एक ऐसी सरंचना बनानी चाहिए जिसमें कई मुख्य चीजों का ध्यान रखा जाना चाहिए जिसमें टहलने की जगह, रुकने का स्थान, प्रोसेसिंग यूनिट आदि शामिल हों.
विविधता
आपके फॉर्म पर विविधता का भी अच्छा नमूना होना चाहिए जिसमें कई प्रकार की फसलें, बागवानी, फ्लावरिंग, हस्त निर्मित वस्तुएं, शिक्षण स्थान आदि शामिल होने चाहिए.
पार्टनरशिप
अगर आपके पास फार्म है और आप वहां फसलें करते हैं तो आप वहां पर ऐसे लोगों को पार्टनरशिप पर रख सकते हैं जो हस्त निर्मित वस्तुएं बनाने में अनुभवी हों.
सुविधाएं न दें
लोगों को अधिक सुविधाएं न दें क्योंकि लोग कुछ नया सीखने, अनुभव करने के लिए ही फार्म पर घूमने आते हैं.
लेकिन आपको कुछ मूलभूत सुविधाएं जरुर देनी चाहिए जैसे कि रुकने का स्थान, फ्रेश होने का स्थान, आदि.
सुरक्षा
आपको सुरक्षा के स्तर को भी बढ़ाना होगा क्योंकि कई विदेशी लोग भी भारत में फार्म विजिट करने आते हैं इसलिए आपको सुरक्षा पर भी ध्यान देना होगा.
देशी टच
लोगों को अपने फॉर्म पर देशी चीजों को जरुर महसूस करवाएं जैसे चारपाई पर भोजन करवाना, पालतू पशुओं के पास बैठना, आदि.
एग्री टूरिज्म बिजनेस की मार्केटिंग (Marketing Of Agri Tourism Business)
आपको एग्री टूरिज्म बिजनेस में सफल होने के लिए मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी. इसकेे लिए आप आगे दिए गए बिंदुओं को ध्यान में रख सकते हैं.
सोशल मीडिया
आपको अपने फार्म के नाम से सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करना होगा उसके बाद अपने अकाउंट्स पर नियमित पोस्ट डालना चाहिए जिसमें लिखित और विडियोज शामिल हो सकते हैं.
वेबसाइट
आपको अपने फार्म के नाम से ही एक वेबसाइट बनानी चाहिए जिससे आपके पास अधिक से अधिक लोग आ सकें.
सोशल मीडिया, वेबसाइट सहित सभी मार्केटिंग से संबंधित चीजों के लिए आप हमसे भी मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सूखी तोरई से शुरु करें करोड़ों का बिजनेस। लूफा बिजनेस आइडिया। Loofah Business Idea
लोगों का फीडबैक
अपने फार्म पर आए लोगों का आपको फीडबैक जरुर लेना चाहिए ताकि आप लगातार अपने आप में सुधार कर सकें और अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स, वेबसाइट पर भी उन फीडबैक्स को डाल सकें.
जिससे अधिक से अधिक लोग आपके फार्म पर आएं.
Conclusion
एग्री टूरिज्म बिजनेस मॉडल (Agri Tourism Business Model) को अगर आप सही ढंग से अपनाते हैं तो आप लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं. क्योंकि भारत में अभी कुछ लोग ही इस बिजनेस को कर रहे हैं.
मित्रों उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी. ऐसे ही कृषि से संबंधित सभी जानकारियों को सबसे पहले पाने के लिए आप हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें और हमारा YouTube Channel Subscribe करें.