19 नवंबर 2025 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21 वीं क़िस्त जारी की जायगी यह क़िस्त माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जारी की जाएगी लेकिन अगर आपने अभी तक ekyc जैसी महत्वपूर्ण क्रियाएं नहीं की हैं तो आपके खाते में यह पैसा नहीं आएगा। तो जल्द ही अपनी eKYC की प्रक्रिया को भी पूरा करा लें.
कई किसानों के खातों में पहले ही डाली जा चुकी है 21 वीं क़िस्त
कई किसानों के खातों में यह क़िस्त पहले ही भेजी जा चुकी है ये वो किसान हैं जो कि उन राज्यों से हैं जिन राज्यों में इस वर्ष प्राकृतिक आपदाओं का प्रकोप रहा है जिनमें प्रमुख रूप से हिमांचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर राज्य शामिल हैं इन प्रदेशों के किसानों के खातों में इस 21वीं क़िस्त का पैसा पहले ही भेजा जा चुका है.
मनाया जायेगा उत्सव
इस 21वीं क़िस्त को जारी करते समय उत्सव मनाया जायेगा जिसमें देशभर के प्रमुख कृषि संस्थान, कृषि मंडियां और कृषि विज्ञान केंद्र जैसे संस्थान भी हिस्सा लेंगे। इन संस्थानों में इस कार्यक्रम का लाइव विश्लेषण भी चलाया जायेगा.
इतने बजे जारी की जाएगी 21वीं क़िस्त
पीएम किसान की 21वीं क़िस्त को दोपहर करीब 1 बजकर 30 मिनट पर जारी किया जायेगा इस क़िस्त के जरिये करीब 18 हजार करोड़ रूपये की राशि सीधे करीब 9 करोड़ किसानों के खातों में भेजा जायेगा।
पीएम किसान की 21वीं क़िस्त की राशि पाने के लिए जो भी जरुरी कार्य हैं वो करवा लीजिये इस क़िस्त से निश्चित रूप से गेहूं की बुवाई करने वाले किसानों को लाभ पहुंचेगा और कृषि से संबंधित जरुरी जानकारियों को पाने के लिए हमसे सीधे व्हाट्सएप पर जुड़ें.

