यह कीटनाशक Bayer कंपनी की ओर से आने वाला एक कीटनाशक है जिसे मुख्य तौर पर ऐसे कीटों को मारने या रोकने के लिए उपयोग में लाया जाता है जो कीड़े रस चूसने वाले होते हैं लेकिन यह कैसे काम करता है और इसका टेक्निकल नाम क्या है और यह किस किस को रोकने में सफल है आइये आगे जानते हैं.
Movento Energy Technical Name (टेक्निकल नाम)
Spirotetramat 11.01% + Imidacloprid 11.01% w/w SC (240 SC)
ये दो तरफ़ा सिस्टेमेटिक कीटनाशक है जिसमें स्पिरोटेट्रामेट 11.01 प्रतिशत और इमिडाक्लोप्रिड 11.01 प्रतिशत कंटेंट पाए जाते हैं.
Movento Energy Uses (उपयोग)
यह एक दो तरफ़ा काम करने वाला कीटनाशक है जिसका मतलब है कि अगर आप पौधों की पत्तियों में ऊपर की ओर कीटनाशक का छिड़काव करते हैं तो यह कीटनाशक छिपे हुए और पत्तियों के नीचे बैठे कीड़ों को भी नष्ट करने में सक्षम है यह रस चूसने वाले लगभग सभी तरह के कीड़ों को मारने में सक्षम है इसको उपयोग करने के बाद यह काफी लम्बे समय तक कीड़ों पर असर डालता है जो गैर सीधे तौर पर उपज को बढ़ाने में मदद करता है.
यह कीटनाशक कुछ मुख्य पौधों में लगने वाले कुछ मुख्य कीड़ों को रोकने में अधिक कारगर है जिनमें शामिल हैं अधिकतर सब्जी वाली सब्जियां जैसे कि बैंगन और भिंडी आदि. बैंगन में लाल स्पाइडर माइट और सफ़ेद मक्खी अधिक लगती हैं जिनको रोकने के लिए इस कीटनाशक को उपयोग में लाया जाता है वहीँ भिंडी के पौधों में भी लाल स्पाइडर माइट का प्रकोप अधिक होता है तो आप इस कीटनाशक की मदद से इन्हें आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जानें, क्या हैं RONFEN INSECTICIDE: USE, PRICE, TECHNICAL NAME, USES IN HINDI
निष्कर्ष
यह Movento Energy कीटनाशक, रस चूसक कीटों को नियंत्रित करने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है इसे आप किसी भी सब्जी वाली फसल में लगने वाले रस चूसक कीटों को रोकने के लिए उपयोग कर सकते हैं.
हमसे सीधे जुड़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें और खेती से जुड़ीं हर एक जानकारी को सबसे पहले देखने के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें.