Robot-kaat-raha-khet-me-dhan-video-viral

रोबोट काट रहा खेत में धान; मजदूरी होगी खत्म? Video Viral!

मित्रों आज कल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स काफी चर्चा में रहे हैं क्योंकि ये ऐसे ऐसे कई कामों को बड़ी आसानी से कर लेते हैं जिसे सामान्य व्यक्ति नहीं कर सकता है.

जैसे आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) किसी भी टॉपिक पर कुछ भी लिख सकता है, बोल सकता है यहां तक कि इसके द्वारा आप पल भर में ही किसी भी टॉपिक पर वीडियो भी बनवा सकते हैं. किसी की भी आवाज में यह वीडियो बना सकता है.

रोबोट काट रहा खेत में धान

इसी क्रम में एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है जिसमें एक रोबोट खेत में धान की कटाई कर रहा है. यह जो रोबोट खेत में धान काट रहा है, वो किसी भी एक मजदूर से कई गुना तेजी से कटाई कर रहा है इसी लिए वह वीडियो भी बड़ा वायरल हो रहा है.

कृषि में रोबोटिक्स और एआई के फायदे

कृषि ही नहीं बल्कि सभी क्षेत्रों में रोबोटिक्स और एआई के कई फायदे हैं जैसे कि यह किसी भी काम को कई गुना तेजी से कर सकता है और साथ ही यह कम नुकसान के साथ किसी भी काम को कर सकता है.

अब तो इसका विकास इस हद तक हो चुका है कि अगर आप इससे किसी भी पेड़ से केवल पके हुए फलों को तुड़वाना चाहें तो यह अपने आप ही पके फलों को चुन चुन कर तोड़ देगा.

क्या रोबोटिक्स और एआई से मजदूरी खतरे में है

मजदूरी ही नहीं बल्कि कई क्रिएटिव कार्य जैसे; लिखना, बोलना, वीडियो बनाना आदि सभी कार्य इससे प्रभावित हुए हैं और भविष्य में होंगे.

लेकिन ज्यादा चिंता करने की बात नहीं है क्योंकि जब ये कार्य बंद होंगे तो कई नए कार्य बनेंगे और मनुष्य अपना कीमती समय किसी और बहुत ही जरूरी कार्य पर दे पाएंगे.

धान काटने का वीडियो कहां है वायरल

यह रोबोट के द्वारा खेत से धान काटने का वीडियो इंस्टाग्राम नाम के एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चुका है जिसको अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और कई लाख लोग इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं.

वायरल वीडियो (Viral 📷 Video)

https://www.instagram.com/reel/C2gvAcRr3sa/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

ऐसे ही कृषि से संबंधित सभी जानकारियों को सबसे पहले पाने के लिए हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें और हमारा YouTube Channel Subscribe करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो