Pm-vishwakarma-yojana-in-hindi

जानें क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना। PM Vishwakarma Yojana In Hindi

हाल ही के दिनों में एक योजना बहुत प्रसिद्ध हो रही है वो है PM Vishwakarma Yojana. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को भारतीय हस्तशिल्पकारों, कारीगरों और श्रमिकों को प्रोत्साहन देने और आर्थिक तौर पर सहायता प्रदान करने के लिए बनाया गया है.

इस पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 13 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है जिनको 2027-28 तक प्रदान किया जाएगा. इस योजना के लाभार्थी 3 लाख रुपए का लोन बिल्कुल आसानी से पा सकेंगे.

विश्वकर्मा योजना क्या है (Vishwakarma Yojana Kya Hai)

विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत उन लघु उद्योगों को रखा गया है जो आत्मनिर्भर रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं इस योजना के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मुक्त प्रशिक्षण, विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और अर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

विश्वकर्मा योजना के लिए कौन पात्र है

इस योजना के अंतर्गत लगभग 18 क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्तियों को रखा गया है जिनमें नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, कारपेंटर (बढ़ई), सुनार, लोहार, ताला बनाने वाले, टूलकिट बनाने वाले, मोची, कुम्हार, मूर्ति बनाने वाले, राजमिस्त्री सहित.

डलिया – चटाई और झाड़ू बनाने वाले, पारंपरिक खिलौने बनाने वाले (गुड़िया), माला बनाने वाले, नाई, धोबी, दर्जी, मछली जाल बनाने वाले आदि व्यक्तियों को रखा गया है.

और इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है.

विश्वकर्मा योजना में क्या मिलेगा

पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पहचान पत्र (आईडी 🪪), प्रमाण पत्र, सहित न्यूनतम दर पर लोन मुहैया कराया जायेगा. लोन दो चरणों में दिया जाएगा.

जिसमें पहले चरण में 1 लाख रुपए ब्याज रहित प्रदान किए जायेंगे.

और दूसरे चरण में 2 लाख रुपए मात्र 5 प्रतिशत की न्यूनतम ब्याज दर पर दिए जायेंगे.

इसके साथ ही लाभार्थी को मुफ़्त टुलकिट और मार्केटिंग सपोर्ट भी दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें: यूरिया खाद: उपयोग, रेट, फार्मूला, फायदे और नुकसान

विश्वकर्मा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज की फोटो

यह भी पढ़ें: इस योजना में 16 जनवरी से शुरू हैं आवेदन। PM Kusum Yojana UP Update

मित्रों उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी. ऐसी ही कृषि से संबंधित सभी जानकारियों को सबसे पहले पाने के लिए हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें और हमारा YouTube Channel Subscribe करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो