UPL SAAF fungicide uses in Hindi

UPL SAAF fungicide uses in Hindi। SAAF के उपयोग

UPL SAAF fungicide uses in Hindi: SAAF एक बहुत प्रसिद्ध फफूंदनाशी है जो झुलसा रोगों, पत्ती धब्बा और फल सड़न जैसे हानिकारक रोगों को सही करता है और इसके साथ ही यह और भी कई तरह के रोगों के नियंत्रण में उपयोग किया जाता है तो आइए विस्तार से इसके लाभ जानते हैं.

SAAF में रसायन तत्व

SAAF दो रसायनों से मिलकर बना हुआ फफूंदनाशी है जिसमें कार्बेंडाजिम 12% और मैनकोजेब 63% wp शामिल हैं.

SAAF के कार्य करने की विधि

SAAF मुख्य रूप से फंगस बीजाणु के अंकुरण को रोक देती है और मुख्य फसल के अंदर और बाहर से फसल सुरक्षा करती है.

इसमें कार्बेंडाजिम का कार्य मुख्य रूप से फंगस के कोशिका के विकास को रोकना होता है और वहीं मैनकोजेब फंगल एंजाइम के कार्य प्रणाली को रोक देता है तथा इस तरह रोग तुरंत ही नियंत्रित कर लिया जाता है.

SAAF से नियंत्रित फसल और उनके रोग

साफ से कई प्रमुख फसलों के रोगों को नियंत्रित किया जाता है जिनमें से धान, मूंगफली, आलू, अंगूर, आम, चाय और मूंगफली जैसी फसलें शामिल हैं.

इनके रोगों की लिस्ट आगे दी गई है.

फसलरोग
धान ब्लास्ट रोग
आलूपछेती झुलसा, अगेती झुलसा, ब्लैक स्कर्फ 
अंगूरपाउडरी मिल्ड्यू, डाउनी मिल्ड्यू, एंथ्रेक्नोज
आमपाउडरी मिल्ड्यू, एंथ्रेक्नोज
चायब्लिस्टर ब्लाइट, डाई बैक, ब्लैक रॉट, रेड रॉट, ग्रे ब्लाइट
मूंगफलीपत्ती धब्बा रोग, ब्लास्ट रोग

हम फसलों के रोगों के हो जाने पर इसका उपयोग तो करते ही हैं और इसके साथ बीजोपचार के रुप में भी साफ को उपयोग में लाया जाता है जैसे; मूंगफली के टिक्का रोग, पत्ती धब्बा रोग, जड़ सड़न और कॉलर सड़न रोग आदि के बीज उपचार के रुप में इसका उपयोग करते हैं.

यह भी पढ़ें: सुपरफूड सहजन या मोरिंगा की खेती

SAAF रोगनाशक के फायदे

SAAF के कई फायदे हैं जो कि निम्न लिखित हैं.

  • यह पौधों में हरापन लेकर आता है जिससे फसल लंबे समय तक स्वस्थ्य रहती है.
  • यह मिट्टी और बीज से होने वाले रोगों के बहुत कारगर है.
  • इसको बीज उपचार, ड्रिप, ड्रेंचिंग और फव्वारा विधि द्वारा उपयोग में लाया जाता है.

SAAF के बारे में पूरी जानकारी पढ़ें: SAAF Fungicide: उपयोग, डोज, मूल्य, फायदे और नुकसान

व्हाट्सऐप न्यूजलेटर

मित्रों, ऐसी ही कृषि से संबंधित और भी सभी जानकारियों सबसे पहले पाने के लिए हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें.


Discover more from KRISHAKJAN

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *