Vayego Bayer

किसान समाचार: क्या नया कीटनाशक वायेगो आपकी फसल को कीटों के आतंक से बचा पायेगा। Vayego Bayer Review

वायेगो बायर (Vayego Bayer) के लाभ और हानि से संबंधित जानकारियां.

किसान मित्रों जैसा कि आप जानते हैं कि कुछ दिनों के अंतर से नए नए कीटनाशक या रोगनाशक अथवा खरपतवारनाशी लॉन्च होते रहते हैं पर क्या सभी कीटनाशक या रोगनाशक अथवा खरपतवारनाशी आपकी उम्मीदों पर खरे उतरते हैं तो इसका जवाब है नहीं.

तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम बिना किसी भेदभाव के इस लॉन्च हुए नए कीटनाशक वायेगो के बारे में पूरी जानकारी हासिल करेंगे और साथ में यह भी जानेंगे कि यह किस फसल के लिए लाभदायक है और किसके लिए नहीं और साथ में यह भी जानेंगे कि यह आपकी उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें और अपने किसान मित्रों के साथ भी इसे जरूर साझा करें.

वायेगो बायर कैसे लॉन्च हुआ

आपको बता दें कि वायेगो बायर कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया एक नया कीटनाशक है बायर कंपनी मुख्य रूप से कृषि फसलों से संबंधित चीजें ही बनाती है.

यह भी पढ़ें: यह मखाना बनाने की विधि क्यों हो रही है वायरल, जानें पूरी जानकारी

मित्रों बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक में बायर क्रॉप साइंस ने किसानों का एक महा किसान समृद्धि सम्मेलन आयोजित किया जिसमें बायर के जिला अधिकारी श्री आकाश दुबे जी की अगुवाई में श्री नागेश्वर साहू जी जो कि सुपरवाइजर के पद पर हैं, उनके नेतृत्व में श्री खिलेश्वर साहू जी, श्री मनोहर सिंह जी, श्री ओमप्रकाश जी, श्री संतोष धार साहू जी और श्री नोहर साहू जी सभी फील्ड अफसर उपस्थित रहे और इन लोगों के साथ में गुरुर ब्लॉक के कुछ किसान मित्र भी उपस्थित रहे जिनके साथ महा किसान समृद्धि सम्मेलन किया गया और इसी में बायर द्वारा नया कीटनाशक वायेगो लांच किया गया.

वायेगो बायर की विशेषताएं

मित्रों वायेगो कीटनाशक एक शक्तिशाली कीटनाशक है जो कीटों के व्यापक स्पेक्ट्रम पर अंडे से लेकर वयस्क तक सभी जीवन चरणों में त्वरित एंटीफीडेंट और अवशिष्ट गतिविधि प्रदान करता है जिसमें एंटीफीडेंट तत्व का कार्य कीटों और चरने वाले जानवरों से फसल या पौधों का बचाव करना होता है.

यह भी पढ़ें: Godrej Double Homobrassinoli De Review। उपयोग और लाभ

वायेगो बायर के लाभ

कीटों को खाने से रोकने के परिणाम स्वरूप, अनार के फल, गुठलीदार फल और बादाम फसलों में संभावित फल क्षति को कम करता है, साथ ही एक अच्छी आईपीएम प्रोफाइल का अर्थ है कि वायेगो अप्रभावी फसल सुरक्षा कार्यक्रमों का एक अच्छा समाधान है.

वायेगो बायर से प्रभावित कीट

वायेगो ने प्रमुख कीटों जैसे कोडलिंग मोथ, लाइट ब्राउन एप्पल मोथ, ओरिएंटल फू्रट मॉथ, कार्पोफिलस बीटल, गार्डन वीविल, फुलर के रोज़ वीविल और एप्पल वीविल पर प्रभावकारिता साबित की है.

वायेगो बायर स्पेशल

अगर आप वायेगो बायर (Vayego Bayer) के बारे में और भी जानकारियां चाहते हैं तो नीचे और जानें पर क्लिक करें और इसको खरीदने के लिए अभी खरीदें पर क्लिक करें.

किसान मित्रों उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और भी ऐसी नई नई जानकारियां सबसे पहले पाने के लिए नीचे दी गई लाल रंग की घंटी को क्लिक करके सब्सक्राइब करें और आप इस प्रोडक्ट के बारे में क्या सोचते हैं कॉमेंट करके हमारे साथ यह जरूर साझा करें और अपने अन्य मित्रों के साथ भी इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: छप्पर फाड़ कमाई देंगी ये टमाटर की उन्नत किस्में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो