दोस्तों, किसान भाईयों नमस्कार इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं दो ऐसे ट्रैक्टर्स जिन्होंने ट्रैक्टर्स की दुनिया में खलबली मचा रखी है जी हां जॉन डियर 5310 और न्यू हॉलैंड 3630TX प्लस आज हम इन दो ट्रैक्टर्स का review करने वाले हैं और आपको इस लेख में पता चल जाएगा कि कौन ट्रैक्टर इन दोनों ट्रैक्टर्स में अच्छा है। और आपको कौन सा ट्रैक्टर खरीदना चाहिए। तो आइए फिर शुरु करते हैं।
NOTE:- इस लेख में अब जहां जॉन डियर लिखा होगा उसका तात्पर्य जॉन डियर 5310 से और जहां भी न्यू हॉलैंड लिखा होगा उसका तात्पर्य न्यू हॉलैंड 3630TX प्लस से होगा। क्योंकि बार-बार नंबर्स का प्रयोग करने से आपको कन्फ्यूजन होगा।
यंत्र प्रकार:-
1. जॉन डियर में 3 सिलेंडर और न्यू हॉलैंड में 5 सिलेंडर पाए जाते हैं।
2. अगर अश्वशक्ति यानि कि HP की बात की जाय तो दोनों ही जॉन डियर तथा न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर्स 55 अश्वशक्ति के हैं।
3. जॉन डियर में 2900 cc इंजन की क्षमता है और वहीं न्यू हॉलैंड में 2991 cc इंजन की क्षमता है।
4. अगर इंजन रेटेड आरपीएम की बात की जाय तो जॉन डियर में 2400 तथा न्यू हॉलैंड में 1500 है।
5. जॉन डियर में कूलैंड कूल्ड विद ओवरफ्लो रिजर्वायर प्रकार का शीतलक है बल्कि न्यू हॉलैंड में वॉटर कूल्ड प्रकार का शीतलक है।
6. एयर छन्नी की बात की जाय तो जॉन डियर में ड्राई टाइप, डुअल एलीमेंट की वहीं न्यू हॉलैंड में ड्राई टाइप की एयर छन्नी पाई जाती है।
हस्तांतरण:-
1. जॉन डियर इंडिपेंडेंट 6 स्प्लाइन टाइप तथा न्यू हॉलैंड सिंगल पीटीओ/जीएसपीटीओ टाइप का ट्रैक्टर है।
2. क्लच की बात करें तो जॉन डियर में वैट क्लच और न्यू हॉलैंड में डबल क्लच इंडिपेंडेंट पीटीओ लेवर है।
3. गियर बॉक्स की बात करें तो जॉन डियर में 9 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स प्रकार का तथा न्यू हॉलैंड में 8+2/ 12+3 CR/ 12+3 UG प्रकार का गियर बॉक्स है।
4. जॉन डियर में 12V 88AH की बैटरी तथा न्यू हॉलैंड में 12V 100AH की बैटरी है।
5. जॉन डियर में 2.6 – 31.9 kmph की फॉरवर्ड स्पीड तथा न्यू हॉलैंड में 31.30 kmph की फॉरवर्ड स्पीड है।
6. वहीं अगर रिवर्स स्पीड की बात की जाय तो जॉन डियर में 3.8 – 24.5 kmph की तथा न्यू हॉलैंड में 14.98 kmph की रिवर्स स्पीड है।
7. जॉन डियर में सेल्फ एडजस्टिंग, सेल्फ इक्वलाइजिंग प्रकार के तथा न्यू हॉलैंड में मल्टी डिस्क तेल में डूबे हुए प्रकार के ब्रेक्स हैं।
8. जॉन डियर तथा न्यू हॉलैंड में 540 आरपीएम का पॉवर टेक ऑफ है।
9. अब बात आती है, ईंधन टैंक क्षमता की तो जॉन डियर में 68 लीटर तथा न्यू हॉलैंड में 60 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता है।
आयाम और ट्रैक्टर वजन:-
1. जॉन डियर का कुल वजन 2110 किग्रा तथा न्यू हॉलैंड का वजन 2080 किग्रा है।
2. व्हील बेस की बात करें तो जॉन डियर का 2050 mm. तथा न्यू हॉलैंड का 2045 mm. है।
3. जॉन डियर का धरातल 435 mm. तथा न्यू हॉलैंड का धरातल 445 mm. है
4. जॉन डियर में 3150 mm. तथा न्यू हॉलैंड में 3190 mm. की ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस है।
5. जलगति विज्ञान में उठाने की क्षमता की बात करें तो जॉन डियर की क्षमता 2000 kgf. है और वहीं न्यू हॉलैंड की क्षमता 1700/2000 है।
टायर्स के बारे में:-
1. जॉन डियर में 2 व्हील ड्राइव और न्यू हॉलैंड में 4 व्हील ड्राइव होते हैं।
2. आगे वाले पहियों की बात करें तो जॉन डियर में 6.5×20 तथा न्यू हॉलैंड में 7.50×16 / 9.50×24* प्रकार के पहिए हैं।
3. पिछले वाले पहियों की बात करें तो जॉन डियर में 16.9×28 तथा न्यू हॉलैंड में 14.9×28 / 16.9×28* प्रकार के पहिए हैं।
दोनों में कौन ज्यादा अच्छा:-
अगर दोनों ट्रैक्टर्स जॉन डियर और न्यू हॉलैंड की बात की जाय तो दोनों ही ट्रैक्टर्स काफी दमदार हैं लेकिन कुछ फीचर जॉन डियर में ज्यादा हैं तो वहीं कुछ फीचर न्यू हॉलैंड में भी ज्यादा हैं तो ये कहना काफी मुश्किल होगा कि सबसे अच्छा कौन है हां लेकिन आप खरीदना चाहते हैं तो आप अपने बजट और सुविधाओं को देखकर कोई भी ट्रैक्टर खरीद सकते हैं।
और ऐसे ही लेख पाने के लिए बाएं साइड (left side) पर लाल कलर की घंटी को क्लिक करके सब्सक्राइब कीजिए इससे आपके पास सबसे पहले नोटिफिकेशन पहुंच जायेगा।
very nice