new msp rate

जानें खरीफ फसलों के नए एमएसपी मूल्य| 2024-25 New MSP Prices of Crops

हाल ही में कई फसलों के नए MSP मूल्य जारी किये गए हैं जो किसानों के लिए काफी खुशखबरी की बात है क्योंकि इन मूल्यों को देखकर आप काफी खुश हो जायेंगे खरीफ मौसम की 14 फसलों के एमएसपी मूल्य में बढ़ोतरी की गई है ताकि किसानों को अधिक से अधिक फायदा पहुँच सके कुछ फसलों के एमएसपी मूल्य तो 177% तक बढ़ाये गए हैं आइये जानते हैं कौन हैं ये फसलें और कितने बढ़े हैं इनके एमएसपी मूल्य.

धान का नया एमएसपी मूल्य

अगर बात करें धान की तो सामान्य और ग्रेड ए, दोनों तरह की धान की फसलों के MSP मूल्य में वृद्धि देखने को मिली है जिसमें सामान्य धान के मूल्य में 2014-15 की तुलना में लगभग 69% की वृद्धि हुई है जहां 2014-15 में सामान्य धान का MSP मूल्य 1360 रूपये प्रति क्विंटल था वहीँ 2024-25 में सामान्य धान का एमएसपी मूल्य 2300 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

अब अगर बात करें ग्रेड ए धान की तो इसके एमएसपी मूल्य में करीब 66%  वृद्धि देखने को मिली है जहां 2014-15 में इसका एमएसपी मूल्य करीब 1400 रूपये प्रति क्विंटल था वहीँ 2024-25 में इसका एमएसपी मूल्य करीब 2320 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

कपास का नया एमएसपी मूल्य 

कपास का एमएसपी मूल्य भी बढ़ाया गया है इसके लम्बे रेशे और मध्यम रेशे के एमएसपी मूल्यों में वृद्धि देखने को मिली है अगर बात करें इसके लम्बे रेशे की तो इसमें करीब 86% की वृद्धि देखने को मिली है जहां 2014-15 में कपास के लम्बे रेशे का एमएसपी मूल्य 4050 रूपये प्रति क्विंटल था वहीँ अब 2024-25 में इसका एमएसपी मूल्य करीब 7521 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

वहीँ अगर कपास के मध्यम रेशे की बात करें तो इसमें करीब 90% की वृद्धि देखने को मिली है जहां 2014-15  में इसका मूल्य 3750 रूपये प्रति क्विंटल था वहीँ अब 2024-25 में इसका एमएसपी मूल्य 7127 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

ज्वार का नया एमएसपी मूल्य 

संकर ज्वार और मालदंडी ज्वार, दोनों के ही एमएसपी मूल्यों में बढ़ोतरी देखने को मिली है अगर बात करें संकर धान की तो इसके मूल्य में करीब 120% की वृद्धि देखने को मिली है जहां 2014-15 में इसका एमएसपी मूल्य 1530 रूपये प्रति क्विंटल था वहीँ 2024-25 में इसका मूल्य बढ़ाकर 3371 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

अगर बात करें मालदंडी ज्वार की तो इसके एमएसपी मूल्य में करीब 121% की वृद्धि देखने को मिली है जहां 2014-15 में इसका एमएसपी मूल्य 1550 रूपये प्रति क्विंटल था वहीँ अब 2024-25 में इसका मूल्य बढ़ाकर 3421 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

मक्का का नया एमएसपी मूल्य 

2014-15 की तुलना में मक्का के एमएसपी मूल्य में करीब 70% की वृद्धि की गई है जहां 2014-15 में मक्का का एमएसपी मूल्य 1310 रूपये प्रति क्विंटल था वहीँ 2024-25 में इसे बढ़ाकर करीब 2225 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

अरहर का नया एमएसपी मूल्य

अरहर के एमएसपी मूल्य में 2014-15 की तुलना में करीब 74% की बढ़ोतरी हुई है जहां 2014-15 में इसका एमएसपी मूल्य करीब 4350 रूपये प्रति क्विंटल था वहीँ अब इसका एमएसपी मूल्य बढ़ाकर 7550 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

उड़द का नया एमएसपी मूल्य

उड़द के एमएसपी मूल्य में 2014-15 के मूल्य की तुलना में करीब 70 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है जहाँ 2014-15 में इसका एमएसपी मूल्य करीब 4350 रूपये प्रति क्विंटल था वहीँ अब 2024-25 में इसका एमएसपी मूल्य बढाकर करीब 7400 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

तिल का नया एमएसपी मूल्य

वर्ष 2014-15 की तुलना में तिल के एमएसपी मूल्य में करीब 101 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है जहां 2014-15 में इसका एमएसपी मूल्य करीब 4600 रूपये प्रति क्विंटल था वहीँ 2024-25 में इसका एमएसपी मूल्य बढ़ाकर करीब 9267 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

सोयाबीन का नया एमएसपी मूल्य

2014-15 की तुलना में 2024-25 में सोयाबीन के एमएसपी मूल्य में करीब 91% की बढ़ोतरी देखने को मिली है जहां पहले 2014-15 में इसका मूल्य 2560 रूपए प्रति क्विंटल था वहीं अब 2024-25 में बढ़ाकर इसका मूल्य 4892 रूपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

नाइजर (रामतिल) का नया एमएसपी मूल्य

इस फसल में भी 2014-15 की तुलना में करीब 142% की बढ़ोतरी देखने को मिली है जहां पहले 2014-15 में इसका एमएसपी मूल्य करीब 3600 रूपए प्रति क्विंटल था वहीं इसे अब बढ़ाकर करीब 8717 रूपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

मूंग का नया एमएसपी मूल्य

मूंग के एमएसपी मूल्य में 2014-15 की तुलना में करीब 89% की वृद्धि देखने को मिली है जहां पहले 2014-15 में इसका एमएसपी मूल्य 4600 रूपए प्रति क्विंटल था वहीं अब 2024-25 इसे बढ़ाकर 8682 रूपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

मूंगफली का नया एमएसपी मूल्य

मूंगफली के एमएसपी मूल्य में 2014-15 की तुलना में करीब 70% की वृद्धि देखने को मिली है जहां 2014-15 में इसका एमएसपी मूल्य 4000 रूपए प्रति क्विंटल था वहीं अब इसका एमएसपी मूल्य बढ़ाकर 6783 रूपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

सूरजमुखी का नया एमएसपी मूल्य

इसके मूल्य में भी बहुत बढ़ोतरी देखने को मिली है जहां 2014-15 में इसका एमएसपी मूल्य 3750 रूपए प्रति क्विंटल था वहीं अब इसे 94% बढ़ाकर 7280 रूपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में इस दिन आयेगा मानसून

रागी का नया एमएसपी मूल्य

रागी के एमएसपी मूल्य में 2014-15 के मूल्य की तुलना में करीब 177% की बढ़ोतरी देखने को मिली है जहां 2014-15 में इसका एमएसपी मूल्य 1550 रूपए प्रति क्विंटल था वहीं 2024-25 में इसे बढ़ाकर 4290 रूपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: ऐसे बोयें सोयाबीन; उत्पादन 40 क्विंटल| 5 Key Steps Of Soybean Farming

बाजरा का नया एमएसपी मूल्य

बाजरा के एमएसपी मूल्य में 2014-15 की तुलना में करीब 110% की वृद्धि देखने को मिली है जहां 2014-15 में इसका एमएसपी मूल्य 1250 रूपए प्रति क्विंटल था वहीं अब 2024-25 में इसे बढ़ाकर 2625 रूपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: ऐसे करें कपास की खेती; उत्पादन बहुत मिलेगा। KAPAS KI KHETI KAISE KARE

आपको इन फसलों के बढ़ाए गए एमएसपी मूल्य कैसे लगे अगर आप इन बढ़ाए गए मूल्यों से संतुष्ट हैं तो कमेंट में हां या yes लिखें और अगर आप संतुष्ट नहीं हैं तो नहीं या no लिखें.

खरीफ फसलों के नए एमएसपी मूल्य वीडियो 📷

New MSP Price of Kharif Crops ⏫

इसके साथ ही हमसे सीधे तौर पर व्हाट्सएप पर जुड़ें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ताकि आप खेती से जुडी हर एक जानकारी सबसे पहले पा सकें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो