11 जुलाई 2024: भारत में आज का मौसम। Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega

11 जुलाई 2024: भारत में आज का मौसम। Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega

11 जुलाई के दिन 24 घंटों में पूरे भारत में मौसम का हाल कैसा रहेगा आइये जानते हैं.

इन जगहों पर होगी भारी बारिश

इन 24 घंटो में बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की सम्भावना बन रही है.

इन जगहों पर होगी हल्की या मध्यम बारिश

देश के कई ऐसे हिस्से या क्षेत्र हैं जहां पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है अगर बात करें हल्की से मध्यम बारिश की तो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, अरूणांचल प्रदेश, असम, मेघालय, विदर्भ, दक्षिण पूर्वी राजस्थान, लक्ष्यद्वीप, कोंकण कर्नाटक का तटीय क्षेत्र, गोवा, दक्षिण छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के कुछ हिस्सों समेत इन कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है लेकिन इनमें से भी कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, महाराष्ट्र का मध्य क्षेत्र निकोबार और अंडमान द्वीप समूह और केरल के क्षेत्रों में हल्की और कहीं कहीं पर मध्यम बारिश हो सकती है.

इन जगहों पर होगी हल्की बारिश

आज देश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना बन रही है जिनमें से लद्दाख, पश्चिम बंगाल का गंगीय क्षेत्र, कच्छ और सौराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर, रोयलसीमा, तमिलनाडु और आंतरिक कर्नाटक आदि क्षेत्र मुख्य हैं.

कर लें जरूरी इंतजाम

इस बारिश के मौसम में भारी बारिश से बचने के लिए कुछ जरूरी इंतजाम हैं वो कर लें जैसे कि सबसे पहले अगर आपके घर में पानी भर जाता है तो उसके निकास का सही प्रबंध कर लें इसके अलावा आसपास की नालियां और नाले साफ करा दें और आपका जो भी जरूरी सामान बाहर खुले में रखा हो उसे ढक दें या उसे किसी बंद जगह पर रख दें.

खेतों में करें ये काम

सबसे पहले अपने खेत में जल निकास की अच्छी व्यवस्था कर दें और खासकर तब जब आपने किसी सब्जी आदि की खेती कर रखी हो ताकि आपकी फसल में रोग न लगें और पौधे सड़ने से बच जाएं. और इसके साथ ही आप अपने खेत की मेढ़ (बाउंड्री) को ऊंचा कर लें ताकि आपके पड़ोसी के खेत का पानी आपके खेत में सीधे न भरे.

यह भी पढ़ें: ऐसे करें बरसाती खीरा की खेती और कमाएं 2 लाख प्रति एकड़

हमसे सीधे जुड़ने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़ें और खेती से संबंधित वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *