देश भर में गर्मी ने इस बार लोगों की हालत बहुत ख़राब कर दी है और वही हाल देश की सबसे ज्यादा जनसँख्या वाले प्रदेश उत्तर प्रदेश का है लेकिन अब यू पी के लिए रहत की बात सामने आ रही है प्रदेश में कुछ जिलों में 22 जून को झुटपुट बारिश देखने को मिली और लोगों ने सोचा मानसून आ गया है लेकिन देश का मौसम विभाग कुछ और ही कह रहा है आइये जानते है.
IMD का कहना है कि 22 जून को राज्य के कुछ जिलों में जो बारिश हुई है वह 24 जून यानि कि सोमवार से और तेजी पकड़ेगी और कई जिलों में बारिश होगी.
यूपी में कब आएगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकतर इलाकों में 25 जून 2024 से बारिश देखने को मिलने लगेगी जिसमें से प्रदेश के कई जिले शामिल हैं.
किन जिलों में होगी बारिश
अगर IMD यानि भारतीय मौसम विभाग की मानें तो कानपुर, खैरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, सहारनपुर, मेरठ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, चंदौली, झांसी, महोबा, ललितपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, गाजीपुर, मऊ, बलिया, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, सोनभद्र और मिर्जापुर जिलों में बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: ऐसे बोयें सोयाबीन; उत्पादन 40 क्विंटल| 5 KEY STEPS OF SOYBEAN FARMING
कर लें जरुरी काम
आने वाले 4 से 5 दिनों में पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है इसलिए आप सभी जरुरी इंतजाम जरूर कर लें जिसमें से खेत में जल निकासी की उचित व्यवस्था कर दें ताकि आपके खेत में पानी न भरा रहे क्योंकि अगर आपके खेत में पानी भरा रहेगा तो आपकी फसल ख़राब होने लगेगी. और अगर आपका कोई जरूरी सामान खुले में रखा है और उसे पानी से नुकसान हो सकता है तो उसे भी सुरक्षित जगह पर रख दें.
ऐसी ही जानकारियों के लिए हमसे सीधे व्हाट्सएप पर जुड़ें और वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें.