पॉलीहाउस नर्सरी बिजनेस कैसे करें। Polyhouse nursery business kaise kare

अगर आप एक बिज़नेस या कृषि बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो पॉलीहाउस नर्सरी बिज़नेस आपके लिए बहुत बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है लेकिन आपको अगर यह नहीं पता है कि पॉलीहाउस नर्सरी बिज़नेस कैसे शरू करें और उससे कैसे पैसे कमाएं तो आप यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें.

क्या होता है पॉलीहाउस

पॉलीहाउस एक प्लास्टिक शीट से ढका हुआ सुरक्षित ढाँचा होता है जो तापमान, नमी, प्रकाश और वायु की गति को नियंत्रित करने में मदद प्रदान करता है.

पॉलीहाउस नर्सरी के फायदे (Benefits of Polyhouse Nursery)

पॉलीहाउस के कई लाभ हैं जिनमें से कुछ आगे दिए गए हैं 

वातावरण नियंत्रण 

पॉलीहाउस में हम तापमान, नमी आदि को आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं.

रोग और कीट नियत्रंण 

पॉलीहाउस में कुछ हद तक कीटों और रोगों को नियंत्रित किया जा सकता है और पॉलीहॉउस में कीट आने के कम ही मौके होते हैं.

पूरे वर्ष उत्पादन 

पॉलीहॉउस में हम पुरे वर्ष ही किसी न किसी सब्जी, फूल, या अन्य चीजों का उत्पादन ले सकते हैं.

बेहतर पैदावार

पॉलीहॉउस में नियंत्रित वातावरण में किसी भी फसल को उगाने से बेहतर उपज या पैदावार मिलती है.

पॉलीहॉउस बिज़नेस शुरू करते समय ध्यान देने योग्य बातें

पॉलीहॉउस बिज़नेस को शुरू करने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना जरुरी है ताकि बाद में अचानक से किसी समस्या का सामना न करना पड़े.

जगह का चुनाव

पॉलीहाउस नर्सरी बिज़नेस शुरू करने के लिए एक उचित जगह को खोजना बहुत जरुरी है जिसमें कुछ मुख्य बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

  • भूमि उपजाऊ हो लेकिन नर्सरी में पौधों को गमलों में या किसी अन्य पॉट में उगाया जाता है इसलिए जमीन का अनुपजाऊ होना भी चल जाता है.
  • जिस जगह पर आप अपना पॉलीहाउस स्थापित कर रहे हैं उस जगह पर जल की उचित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि पौधों के लिए जल की आवश्यकता पड़ने पर कोई समस्या का सामना न करना पड़े.
  • सबसे जरुरी बात यह है कि जिस भी जगह आप पॉलीहाउस लगा रहे हों उस जगह के पास में ही सड़क की अच्छी सुविधा होनी चाहिए ताकि ट्रांसपोर्ट के समय किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.

मार्केट रिसर्च

आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि आपके बाजार की मांग क्या है वहां पर किन प्रकार के पौधों की अधिक मांग है और किस तरह के पौधों की मांग नहीं है.

पॉलीहाउस का निर्माण (Polyhouse Construction)

अगर आप पॉलीहाउस का निर्माण कर रहें हैं तो आपको यह जानकारी जरूर होनी चाहिए कि इसका निर्माण किस तरह से किया जाता है और इसके निर्माण में किन जरुरी बातों को ध्यान में रखना आवश्यक है.

आपको सबसे पहले यह जानना चाहिए कि किस प्रकार की डिज़ाइन और आकार आपके पॉलीहाउस के लिए अनुकूल रहेगा इसके साथ यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि किस तरह की पॉलीथीन आपके पॉलीहाउस के लिए अनुकूल रहने वाली है और इसके अलावा आपको वेंटिलेशन और सिंचाई व्यवस्था पर भी नजर रखनी होगी.

पौधों का चुनाव और प्रबंधन (Plant Selection and Management)

इसमें आपको यह ध्यान में रखना चाहिए कि आपके बाजार में किस तरह के पौधों की मांग है और उन पौधों को उगाने के लिए किन किन चीजों की जरुरत पड़ने वाली है इसके साथ ही मिट्टी का प्रकार, उर्वरक और कीटनाशक और तापमान और नमी को भी ध्यान में रहना चाहिए.

मार्केटिंग और बिक्री (Marketing and Sales)

सबसे जरूरी बात तो यही है कि मार्केटिंग कैसे करें; आपकी किसानों तक पहुँच होनी चाहिए इसके साथ ही आपको अपने नजदीकी किसान सेंटर से भी पहचान बनानी चाहिए ताकि किसी भी नई तकनीकि के आते ही आपको उसकी जानकारी सबसे पहले मिल जाए.

इसके अलावा अब के समय में आपकी ऑनलाइन उपस्थिति भी होनी आवश्यक है जिसमें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपकी नर्सरी के अकाउंट होने चाहिए, आपकी नर्सरी की वेबसाइट होनी चाहिए और आप विभिन्न मार्केट प्लटफॉर्म पर भी उपस्थित रह सकते हैं.

सरकारी सब्सिडी योजनाएं (Government Subsidy Schemes)

समय समय पर भारत सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जाती हैं इसलिए आपको सरकारी वेबसाइट पर चौकन्ना रहना चाहिए ताकि आप सब्सिडी वगैरह पा सकें और आपको कम खर्च भी करना पड़े.

सफल पॉलीहाउस नर्सरी के लिए सुझाव (Tips for a Successful Polyhouse Nursery)

अगर आप सफल नर्सरी बिज़नेस चलाना चाहते हैं तो आपको कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए कि आपको किसी भी गुणवत्ता से समझौता नहीं करना है आपको अच्छी गुणवत्ता के पौधे ही बेचने चाहिए इसके साथ ही लगातार सीखते रहने की कोशिश करनी चाहिए और सबसे जरुरी बात यह अपने रिकार्ड्स को भी हमेशा ही मेन्टेन रखना चाहिए ताकि समय समय पर आप अपना मूल्यांकन कर सकें.

यह भी पढ़ें: अप्रैल में कौन सी फसल लगाएं। APRIL ME KONSI SABJI LAGAYE


हमसे जुड़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें और कृषि से सम्बंधित जानकारी भरे वीडियो देखने के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो