इस समय एक मशीन काफी चर्चा में है इस मशीन का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. यह मशीन चारा बनाती है.
इस मशीन की खासियत यह है कि यह खड़ी फसल में चारा बना सकती है. खड़ी फसल में यह मशीन चलाई जाती है और यह मशीन खड़ी फसल की कटाई करके बंडल के रुप में चारे को बाहर निकालती है.
इसका क्या है लाभ
इस मशीन को प्रयोग में लाने के बाद कई मजदूरों का खर्चा बच जाता है और बहुत से समय की भी बचत होती है और इससे निकले चारे के बंडलों को सीधे बाजार में बेचने के लिए भेजा जा सकता है इसे ट्रांसपोर्ट करने में भी आसानी रहती है.
मशीन का वीडियो देखें
Discover more from KRISHAKJAN
Subscribe to get the latest posts sent to your email.