DHANUTOP Herbicide: उपयोग, डोज, मूल्य, फायदे और नुकसान

Dhanutop HerbicideDhanuka कंपनी की ओर से आने वाला एक खरपतवारनाशी है जिसमें पेंडामेथिलीन 30% EC टेक्निकल कंटेंट पाया जाता है यह डिनिट्रोनिलिन समूह से संबंधित है और यह सेलेक्टिव खरपतवारनाशी है जो वार्षिक खरपतवार और कुछ चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों को हटाने में आपकी मदद करेगा इसे करीब 8 से 9 फसलों में होने वाले खरपतवारों को हटाने में उपयोग किया जाता है. इसलिए ऐसी स्थिति में इस खरपतवनाशी को डालने की सलाह दी जाती है.

Dhanutop Herbicide: उपयोग

यह खरपतवारनाशी को प्याज की फ़सल में उगने वाले सांवा घास व छोटी दूधी व जंगली चौलाई और भूईं आंवला, कपास की फसल में उगने वाले सांवा घास व छोटी दूधी व जंगली चौलाई व भूईं आंवला और पास्पेलम, सोयाबीन में उगने वाले सांवा घास व छोटी दूधी और जंगली चौलाई, गेहूं की फसल में उगने वाले गेहूं का मामा व कार्नोप्लस व पोआ व बथुआ व पोर्टुलुका एनागैलिस, धान की फसल में उगने वाले जंगली धान व सांवा घास व मोथा घास व एक्लिप्टा, उड़द की फ़सल में उगने वाले सांवा घास व छोटी दूधी व जंगली चौलाई, मूंग की फसल में उगने वाले सांवा घास व छोटी दूधी व जंगली चौलाई, अदरक की फसल में उगने वाले सांवा व छोटी दूधी व जंगली चौलाई व भूईं आंवला, अरहर की फ़सल में उगने वाले जंगली क्रैबघास व झूठा ऐमारेंथ व पथरचटा व बड़ी दूधी व मोथा आदि को नियंत्रित करने में उपयोग किया जाता है.

किन फसलों में उपयोगी

अगर आपके कपास, सोयाबीन, गेहूं, धान, उड़द, मूंग, अरहर, प्याज और अदरक की फ़सल में दिए गए खरपतवार उग आए हों तो आप इस खरपतवारनाशी का उपयोग कर सकते हैं.

उपयोग कब और कैसे करें

दी गई इन फसलों में दिए गए ये खरपतवारों को उगने से रोकने के लिए इस खरपतवारनाशी को उपयोग किया जाता है इसको उपयोग करते समय पानी की उचित मात्रा मिलाकर घोल को एक लकड़ी की सहायता से चलाएं और उसके बाद इसको डाल दें. इस खरपतवानाशी को उपयोग करते समय यह ज़रूर ध्यान दें कि फसल को बोने के तुरंत बाद और सिंचाई के पहले इसको उपयोग किया जाता है साथ ही अगर खेत में नमी है तो यह अधिक से अधिक लाभ देता है.

Dhanutop Herbicide: कार्य करने की विधि

यह खरपतवारनाशी एक चयनात्मक खरपतवारनाशी है जो जड़ों और पत्तियों के द्वारा अवशोषित होता है को उपयोग करने के बाद जब पौधे मिट्टी से अंकुरित होकर निकलने लगते हैं तभी वो मरने भी लगते हैं क्योंकि यह कोशिका विभाजन और सेल बढ़ने से रोकता है.

हमें क्या पसंद है

  • खरपतवारों के उगने से पहले ही इस खरपतवारनाशी को उपयोग किया जाता है.
  • इसको उपयोग करने के बाद मिट्टी पर एक पतली परत बन जाती है जो खरपतवारों को उगने से रोकती है.
  • यह संकरी और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों को नियंत्रित करता है.

और क्या अच्छा हो सकता है

  • यह कुछ फसलों में उगने वाले खरपतवारों को नियंत्रित करता है.
  • खेत में नमी होने पर ही इसका 100% लाभ लिया जा सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो