Coragen Insecticide: Uses, Benefits, Price

Coragen InsecticideFMC की ओर से आने वाला कीटनाशक है इसमें क्लोरएंट्रानिलिप्रोल 18.5% w/w SC टेक्निकल कंटेंट पाया जाता है यह एक एवजी एंथ्रानिलामाइड कीटनाशक है जो बहुत असरकारक कीटनाशक है यह लगभग 15 फसलों में लगने वाले कई कीटों को आक्रमण करने से रोकता है और फसल को पूरी तरह सुरक्षा प्रदान करता है. इसलिए फसल में कीटों के आक्रमण होने पर कई लोग इस कीटनाशक को डालने का सुझाव देते हैं.

Coragen Insecticide: उपयोग

यह कीटनाशक धान के तना छेदक और पत्ता मोड़क, पत्तागोभी के चमकीले पतंगों, कपास के अमेरिकी गोल सुंडी व धब्बेदार सुंडी और तंबाकू इल्ली, गन्ना के दीमक व कोमल तना छेदक और शीर्ष छेदक, टमाटर के फल छेदक, मिर्च के फल छेदक और तंबाकू इल्ली, सोयाबीन के हरे अर्ध छल्ला कीट व तना मक्खी व गरडल बीटल और तंबाकू इल्ली, बैंगन के फल तथा तना छेदक, अरहर के दाल फली छेदक और फली मक्खी, चना के दाल फली छेदक, उड़द के दाल फली छेदक, करेला की पत्ती इल्ली और फल छेदक, भिंडी के फल छेदक, मक्का के धब्बेदार तना छेदक और गुलाबी तना छेदक, मूंगफली के तंबाकू इल्ली आदि कीटों के लिए उपयोगी साबित होगा.

किन फसलों में उपयोगी

यह कीटनाशक धान, पत्तागोभी, कपास, गन्ना, टमाटर, मिर्च, सोयाबीन, बैंगन, अरहर, चना, उड़द दाल, करेला, भिंडी, मक्का, मूंगफली फसलों में होने वाले कीटों को रोकता है.

उपयोग कब और कैसे करें

धान, कपास, पत्तागोभी, टमाटर, मिर्च, सोयाबीन, बैंगन, अरहर, चना, उड़द, करेला, भिंडी, मक्का और मूंगफली की फ़सल में इस कीटनाशक का उपयोग तब ही करें जब कीटों की संख्या आर्थिक नुकसान के द्वार पर हो. तब उस स्थिति में आप इन दी गई फसलों के पत्तियों पर इस कीटनाशक का छिड़काव करें छिड़काव करने के लिए आप छिड़कावकारी यंत्रों जैसे; नैपसैक स्प्रेयर, फुट स्प्रेयर आदि की सहायता ले सकते हैं.

इसके अलावा यदि गन्ना की फ़सल में दीमकों, कोमल तना छेदक और शीर्ष छेदक कीटों की रोकथाम करना चाहते हैं तो उसके लिए आप वृत्त डंठल या मिट्टी को सरोबार करें. गन्ने के शीर्ष छेदक कीटों के तीसरे, चौथे और पांचवें भ्रूण अंडज को नियंत्रित करने के लिए जून महीने में मिट्टी को सरोबार कर दें.

हमें क्या पसंद है

  • यह गैरलक्षित अर्थरोपॉड्स के लिए चयनात्मक और सुरक्षित है.
  • यह प्राकृतिक Parasitoids, Predators और Pollinators को सरंक्षण देता है.
  • यह हानिकारक कीटों के मांसपेशियों को पूरी तरह बाधित कर देता है.

और क्या अच्छा हो सकता है

  • यह केवल लेबल में ही दी गई फसलों के लिए अनुकूल है.

Discover more from KRISHAKJAN

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KRISHAKJAN

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Open chat
1
हैलो
हैलो