अप्रैल आते आते कई रबी फसलों की कटाई हो चुकी होती है और खेत खाली भी हो चुके होते हैं ऐसे में किसान सोचते हैं कि वो खेत में ऐसा क्या लगाएं जिससे उन्हे अच्छा खासा मुनाफा हो जाए; तो आइए जानते हैं.
पालक
क्योंकि पालक को गर्मियों में काफी मात्रा में पसंद किया जाता है इसलिए अगर आप इस महीने पालक को बोते हैं तो आप पालक को बेचकर अच्छी कमाई करने में सक्षम हो पाएंगे.
कद्दू
कद्दू अब तो वर्ष भर ही देखने को मिलता है लेकिन इस मौसम में इसका अच्छा उत्पादन मिल जाता है जिससे आमदनी बढ़ जाती है.
उड़द
उड़द को बोने के दो प्रमुख फायदे हैं सबसे पहली बात तो यह है कि यह दाल का उत्पादन देती है जिसका बाजार भाव अच्छा मिलता है और साथ ही यह नाइट्रोजन को भी फिक्स करती है जिससे मिट्टी में यूरिया आदि कम देनी होती है.
सोयाबीन
सोयाबीन को बोने का भी ऐसे ही फायदा पहुंचता है सोयाबीन का अच्छा उत्पादन प्राप्त हो जाता है जिससे किसान की आमदनी बढ़ जाती है.
भिंडी
भिंडी को खरीफ और ग्रीष्म दोनों मौसमों में आसानी से उगाया जाता है और अगर आप इस मौसम में भिंडी की खेती करते हैं तो आपको लगभग 50 से 55 दिनों बाद भिंडी तोड़ने का अवसर मिलेगा जिसे आप बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
तोरई
तोरई को भी गर्मियों में काफ़ी पसंद किया जाता है और अगर इस महीने आप तोरई को बोते हैं तो आप भी अच्छी कमाई कर पाएंगे.
लौकी
लौकी को भी तोरई की ही तरह काफी मात्रा में पसंद किया जाता है और अगर आप लौकी को बोते हैं तो यह भी फायदे का सौदा है.
यह भी पढ़ें: रोबोट काट रहा खेत में धान; मजदूरी होगी खत्म? VIDEO VIRAL!
अगर आप चाहें तो लौकी और तोरई को एक ही खेत के दो अलग अलग भागों में बो सकते हैं जिससे आप एक फसल पर निर्भर रहने के बजाय अपना रिस्क बांट लेंगे.
अप्रैल में बोई जाने वाली फसलें Video
तो ये थीं अप्रैल में बोई जाने वाली 7 फसलें; अगर आपका कोई भी सवाल हो तो कॉमेंट कर सकते हैं और हमसे व्हाट्सएप पर सीधे संपर्क कर सकते हैं.