5 key steps of soybean farming

ऐसे बोयें सोयाबीन; उत्पादन 40 क्विंटल| 5 Key Steps Of Soybean Farming

सोयाबीन की खेती भारत में एक बड़े छेत्रफल में की जाती है कई किसान इससे अच्छा उत्पादन ले पाते हैं लेकिन कुछ किसान ऐसा नहीं कर पाते हैं आज हम जानेंगे कि सोयाबीन की खेती से बढ़िया उत्पादन लेने के 5 जरुरी स्टेप्स क्या हैं?

Step 1: मिट्टी और खेत का चुनाव

सोयाबीन को बोने से पहले सबसे पहले हम करते हैं खेत का चुनाव; खेत का चुनाव करते समय हमें ऐसे खेत को चुनना चाहिए जिसमें खरपतवारों के अवशेष न हों, खेत की मिट्टी उपजाऊ हो, और खेत समतल हो ताकि खेत के सभी एरिया में सिंचाई का पानी बराबर मात्रा में पहुंचे और बारिश होने पर किसी एक जगह पर बारिश का पानी न रुका रहे.

अब अच्छा, खेत का चुनाव तो कर लिया लेकिन उसकी तैयारी भी तो करनी है क्योंकि सीधे तो खेत में सोयाबीन बोया नहीं जाता है उसके लिए हमें तो खेत की तैयारी करनी ही होगी.

Step 2: खेत की तैयारी

खेत की तैयारी करने के लिए सबसे पहले हमें मिट्टी पलट हल से 2 से 3 गहरी जुताई कर लेनी चाहिए ताकि मिट्टी में हवा और प्रकाश गहराई तक पहुंचे और अगर मिट्टी में किसी भी तरह के फंगस हो तो वो भी नष्ट हो जाए या कम हो जाए, उसके बाद 2 से 3 बार हैरो या रोटावेटर से जुताई कर लेनी चाहिए और हर एक जुताई के बाद पाटा या पटेला जरूर चला देना चाहिए ताकि खेत की मिट्टी भुरभुरी हो जाए और बीजों के जमाव के समय कोई समस्या न हो.

तो क्या अब सोयाबीन बोने के लिए खेत की तैयारी हो गई है तो जवाब है नहीं, चूँकि अब बरसात आने वाली है इसलिए हमें ऐसे तरीके से सोयाबीन को बोना है कि अगर बारिश अधिक हो जाए तो भी हमारी फसल में बहुत नुकसान न हो इसके लिए आप सोयाबीन को बेड में बोते हैं इसके लिए हमें बेड बनाने वाली मशीन की मदद से नाली और बेड बना लेने चाहिए.

अब सोयाबीन बोने के लिए खेत में बेड बनकर तैयार हैं लेकिन हम लोग एक बात तो भूल ही गए हैं कि अभी हमने सोयबान के बीज का चुनाव ही नहीं किया किया है.

Step 3: उन्नत किस्म के बीज का चुनाव

तो अब हम करेंगे सोयाबीन की उन्नत किस्म के बीज का चुनाव; जिसमें हम हर एक राज्य की 1 या 2 उन्नत किस्मों को बतायेंगे जिनमें से आप किसी भी किस्म को चुनकर बो सकते हैं.

आंध्र प्रदेश के लिए LSB-3, NRC-77 किस्में, असम के लिए PS 1347, JS 97-52, बिहार के लिए PS 1347, SL 688, दिल्ली के लिए PS 1347, SL 688, गुजरात के लिए NRC-86 (ahilya-6), हरियाणा के लिए PS 1347, SL 688, झारखण्ड के लिए Birsa Safed Soybean-2, कर्नाटक के लिए NRC-77, GC-00209-4-1-1 (Karune), मध्य प्रदेश के लिए RVS 2001-4, JS-20-29, JS-20-34, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भा छेत्र के लिए MAUS-158, NRC-77, पंजाब के लिए PS 1347, SL 688, राजस्थान के लिए RKS-24, RKS-45 Pratap Soya 45), तमिलनाडु के लिए NRC-77, MACS-1188, उत्तराखंड के लिए VL Soya 59, VL Soya 65, उत्तर प्रदेश के लिए PS 1347, SL 688, JS-20-29, पश्चिम बंगाल के लिए PS 1347, SL 688, और उत्तरी पूर्वी पहाड़ी राज्यों के लिए JS 97-52, VL Soya 59, Pusa 97-12 आदि किस्में सुझाई गई हैं अगर आपके राज्य की किस्म हमसे छूट गई हो तो कमेंट कर दें वहां पर आपको हम बता देंगे.

लेकिन किसी भी वैरायटी को चुनने से पहले यह जरूर देख लें कि वह वैरायटी आपके छेत्र के लिए अनुकूल है या नहीं, अपने छेत्र के लिए अनुकूल किस्म का ही चयन करें ताकि आप ज्यादा से ज्यादा उत्पादन पा सकें.

अब हमने सोयाबीन को बोने के लिए उन्नत किस्म की वैरायटी को चुन लिया है तो अब हम इसे खेत में सीधे बो देंगे?, नहीं; ऐसा नहीं करना है.

Step 4: बीज शोधन

अब हम अगले स्टेप में सोयाबीन के बीज का शोधन करेंगे सोयाबीन के बीज का शोधन इसलिए किया जाता है ताकि सोयबीन के खेत में रोग कम लगें और सोयाबीन के अधिकतर बीजों का जमाव आसानी से हो सके.

सोयाबीन के बीज को शोधित करने के लिए  Carbendezim or Thiram की 2 ग्राम मात्रा को प्रति किलो बीज के हिसाब से शोधित करना चाहिए सोयाबीन के बीज का उपचार बोने के लगभग 24 घंटे पहले करना चाहिए.

अब हम एक महत्वपूर्ण बात और भूल चुके हैं कि हमें सोयाबीन का कितना बीज चुनना है ताकि हमारी फसल का उत्पादन अधिक से अधिक हो सके.

Step 5: बीज की मात्रा और पौधों के बीच की दूरी

सोयाबीन की अच्छी खेती करने के लिए 25 से 40 किलो बीज प्रति एकड़ के हिसाब से जरुरी होता है जिसको 30 से 45 सेमी के अंतर से बोना चाहिए और कोशिश यही करनी चाहिए कि बीज किसी यंत्र की सहायता से बोयें ताकि बीज या पौधों के बीच की दूरी उचित बनी रहे.

यह भी पढ़ें: जानें खरीफ फसलों के नए एमएसपी मूल्य| 2024-25 NEW MSP PRICES OF CROPS

निष्कर्ष 

सोयाबीन की अच्छी उपज लेने के लिए इन बिंदुओं को विशेष ध्यान देना होता है इसके अलावा सोयाबीन की अच्छी उपज पाने के लिए और भी कारक होते हैं लेकिन यह 5 कारक बहुत महत्वपूर्ण हैं.

यह भी पढ़ें: बेस्ट 5 फार्मिंग बिजनेस आइडिया। Best Farming Business In India

सोयाबीन बोने के लिए जरूरी टिप्स वीडियो 📷

Soyabean Farming Important Tips ⏫

ऐसे ही खेती से जुडी सभी जानकारियों को सबसे पहले पाने के लिए हमसे सीधे व्हाट्सएप पर जुड़ें और खेती से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो