5 gobar business ideas

गोबर बना सोना। 5 गोबर आधारित व्यवसाय। 5 Gobar Business Ideas

गोबर से कई तरह के बिजनेस किए जा सकते हैं जिनके बारे में आगे बात की गई है यह गोबर के ऐसे बिजनेस हैं, जिन्हें देश और विदेशों में भी किया जा सकता है तो आइए जानते हैं Best 5 Gobar Business Ideas.

गोबर ईंट बिजनेस

क्या आप गोबर ईंट जानते हैं अगर नहीं तो आइए जानते हैं, गोबर ईंट एक तरह से गोबर के उपले ही होते हैं बस उनको मशीन या सांचे की मदद से एक ईंट का आकार दे दिया जाता है तो उसे ही गोबर ईंट कह देते हैं लेकिन इससे लाखों का बिजनेस बनाया जा सकता है वो भी कम इन्वेस्टमेंट से!

आप गाय के गोबर से बनी ईंटों के बिजनेस को कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करके विदेशों (खासकर अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूके) में बेच सकते हैं जिसमें आपको केवल ईंटें बनानी है बाकी सभी export कार्य यह कंपनियां कर देती हैं.

लेकिन सवाल तो यह उठता है कि विदेशों में तो लोग हमसे ज्यादा पर्यावरण के लिए जागरूक हैं और वो उपलों को ईंधन में उपयोग भी नहीं करते हैं तो फिर वो गोबर ईंट क्यों खरीदेंगे?

आप इतना सब जानते हैं तो यह भी जानते होंगे कि दुनिया के सभी देशों में आपको कुछ न कुछ भारतीय नागरिक तो मिल ही जायेंगे उनमें से आपको हिंदू लोगों को टारगेट कस्टमर के रुप में देखना है.

क्योंकि हिंदू त्योहारों, बड़े फंक्शन आदि में हवन कार्य करते हैं जिसमें वो गाय की ईंटे खरीदते हैं और आपको आश्चर्य होगा की 100 ग्राम ईंट के बदले में वो 5 यूएस डॉलर (लगभग ₹400) भी देने को तैयार रहते हैं और अभी कुछ लोग ऐसा ही बिजनेस कर रहे हैं जिससे आपको सीखने में भी सहायता मिलेगी.

गोबर खाद बिजनेस

गोबर खाद का व्यापार बहुत पुराने समय से चला आ रहा है जिससे vermi compost जैसी शानदार खादें तैयार की जाती हैं जो खेत की उर्वरा शक्ति को बढ़ा देती हैं और जैविक भूमि बने रहने में भी अहम भूमिका निभाती हैं.

इस बिजनेस की शुरुआत आप एक छोटी जगह से कर सकते हैं जिसमें आप किसी एक तरह की खाद से शुरु कर सकते हैं जैसे कि Vermi Compost!

अगर आप इस बिजनेस को एक छोटे से शुरुआत कर रहे हैं तो आप तैयार खाद को शुरु में किसानों को न बेचें, क्योंकि किसानों को थोक में खाद की जरूरत होती है जिससे आपको औसतन कम पैसा मिलेगा.

अब आप कहेंगे तो करें तो करें क्या?

तो बिजनेस की शुरुआत में आपको ऐसे लोगों को अपनी खाद बेचनी है जो गार्डेनिंग करते हों या अपने घर की छत पर ही कुछ सब्जियां, फूल आदि उगाते हों.

इससे होगा यह कि इन लोगों को कम मात्रा में खाद की जरूरत होती है अधिकतम 20 या 25 किलोग्राम; लेकिन आपको किसानों की तुलना में इनसे औसतन अधिक फायदा पहुंचेगा.

और जब आप धीमे धीमे अपने बिजनेस को बड़ा कर लेंगे तो आप किसानों, गार्डेनर्स आदि सभी को खाद बेचकर अच्छा पैसा कमा पायेंगे और एक Manure Company के रुप में भी इस बिजनेस को किया जा सकता है.

गोबर गैस बिजनेस

कुछ वर्षों पहले जब बिजली भारत के सभी क्षेत्रों में नहीं पहुंची थी तो अधिकतर लोग ऊर्जा के लिए गोबर गैस पर निर्भर रहते थे इसके कई फायदे होते हैं जिनमें बिजनेस फायदे, पर्यावरणीय फायदे आदि शामिल हैं.

यह ऊर्जा स्रोत धुआं नहीं छोड़ता है और पर्यावरण के अनुकूल भी है इसके अलावा इस गैस को खाना पकाने, बिजली उत्पादन के लिए उद्योग में, ऊष्मा उत्पादन के लिए और जैविक खाद बनाने आदि के लिए भी इसको उपयोग में लाया जाता है.

और आपको जानकर खुशी होगी कि अभी कई बिजनेस ऐसे हैं जो ऐसा ही कार्य कर रहे हैं जिससे आपको सीखने को काफी कुछ मिल सकता है.

गोबर दिया बिजनेस

ऐसा नहीं है कि केवल विदेशों में ही लोग पर्यावरण के लिए जागरूक हैं बल्कि भारत में भी कई ऐसे लोग हैं जो पर्यावरण को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं और ऐसे ही लोग आपके बिजनेस के टारगेट कस्टमर हो सकते हैं.

इस बिजनेस में आपको गोबर से दिए तैयार करके अपने टारगेट कस्टमर तक पहुंचना होगा.

गोबर अगरबत्ती बिजनेस

गोबर अगरबत्ती की मांग लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि अब लोग अपनी हेल्थ और पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों की तलाश कर रहे हैं इस बिजनेस को शुरु करने के लिए कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी और इसे अपने घर से भी शुरू किया जा सकता है.

Tips For My Business

एक सफल बिजनेस शुरू करने और उसे चलाते रहने के लिए कुछ बिंदुओं को कभी मत भूलना!

जिनमें शामिल है अपने टारगेट कस्टमर्स को जानें, एक मजबूत ब्रांड बनाने पर ध्यान दें, लोगों से अच्छे रिश्ते बनाएं, कस्टमर सर्विस अच्छी रखें, डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लें, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लें.

इन सब बिंदुओं के अलावा सबसे महत्वपूर्ण बिंदु यह भी है कि आप रातों रात लाखों करोड़ों नहीं कमा लेंगे इसलिए धैर्य रखें, लगातार कार्य करते रहें और NEVER GIVE UP! हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं, व्हाट्सएप पर जुड़ें और Newsletter Subscribe 📩 ⬇️ करें ताकि समय समय पर नई खेती और बिजनेस से संबंधित आप जानकारी पाते रहें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हैलो
हैलो