नैनो यूरिया क्या है

नैनो यूरिया, यूरिया खाद का ही लिक्विड रूप है जो कि एक बोतल में आता है

क्यों दी जा रही नैनो यूरिया

हरियाणा में हुए खाद संकट के कारण इफको द्वारा अब नैनो यूरिया का भी वितरण किया जा रहा है

किन किसानों को दी जा रही नैनो यूरिया

जो किसान भाई तीन बोरी यूरिया खाद से अधिक यूरिया खाद ले रहे हैं या लेना चाहते हैं उन किसानों को मिलेगी नैनो यूरिया

कितनी मात्रा में दी जा रही नैनो यूरिया

जो भी किसान भाई तीन से ज्यादा यूरिया खाद की बोरियां चाहते हैं उनको तीन बोरी यूरिया के साथ 2 नैनो यूरिया की बोतलें दी जाएंगी

नैनो यूरिया लेना जरूरी है?

नैनो यूरिया लेना तभी जरूरी है जब आप तीन बोरी यूरिया खाद से अधिक यूरिया चाहते हैं

नैनो यूरिया से कितना खुश हैं किसान?

नैनो यूरिया को लेकर किसान इतना ज्यादा खुश नहीं हैं किसानों का कहना है कि उन्हें नैनो यूरिया के प्रयोग में आ रही है दिक्कत

किसानों के अनुसार नैनो यूरिया के प्रयोग में क्या आ रही दिक्कतें?

नैनो यूरिया को लेकर किसान भाईयों का कहना है कि उन्हें खेत में खाद छिड़कने में आसानी रहती है बजाए खाद स्प्रे करने के।

क्यों नहीं कर पा रहे किसान नैनो यूरिया पर विश्वास?

नैनो यूरिया को लेकर किसान इसलिए विश्वास नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि यह अभी नया उत्पाद है।

नैनो यूरिया के फायदे क्या हैं?

नैनो यूरिया को किसी भी कीटनाशक के साथ मिलाकर स्प्रे किया जा सकता है और नैनो यूरिया, बोरी वाली यूरिया की अपेक्षा ज्यादा फायदेमंद है और इसके प्रयोग में कम समय लगता है और इसके प्रयोग से खेत को भी कम नुकसान पहुंचता है।