इस तरह करें खरबूजा की खेती; होगा भारी मुनाफा

इसकी उचित खेती के लिए अधिक तापमान और सूखे मौसम की जरुरत होती है

इसकी उचित खेती के लिए अधिक तापमान और सूखे मौसम की जरुरत होती है

बलुई दोमट और कछारी दोमट मिट्टी इसकी खेती के लिए अच्छी मानी जाती है

लखनऊ सफेदा, हरा मधु, पूसा सर्बती, पूसा मधुरस, अर्का राजहंस, पंजाब हाइब्रिड 1 आदि खरबूजा की उन्नत किस्में हैं

अगेती फसल नवंबर से मार्च के बीच लेते हैं और वहीँ पहाड़ी इलाकों में इसकी खेती मार्च में करते हैं.

30 से 40 किलो नाइट्रोजन, 25 से 30 किलो फॉस्फोरस और 20 से 30 किलो पोटाश प्रति हेक्टेयर प्रयोग करने से अच्छी उपज प्राप्त होती है

12 से 15 दिनों के अंतर पर सिंचाई करते रहनी चाहिए लेकिन नदी के किनारे की खेती में दो बार सिंचाई करना पर्याप्त होता है

खरबूजे की उन्नत किस्मों को बोते हैं तो 170 से 210 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक की उपज पा सकते हैं